Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Raghav Bahl Money Laundering Case: ‘द क्विंट’ के मालिक मीडिया दिग्गज राघव बहल पर ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Raghav Bahl Money Laundering Case: ‘द क्विंट’ के मालिक मीडिया दिग्गज राघव बहल पर ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Raghav Bahl Money Laundering Case: मीडिया दिग्गज और द क्विंट के संस्थापक राघव बहल पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. राघव बहल पर विदेश में काला धन सफेद करने का आरोप है. हालांकि राघव बहल ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि वह सारे दस्तावेज जांच एजेंसी को सौंप चुके हैं.

Advertisement
  • June 8, 2019 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अघोषित विदेशी संपत्ति खरीदने के लिए कथित तौर पर काला धन इस्तेमाल करने पर मीडिया कारोबारी राघव बहल के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. हालांकि न्यूज 18 के संस्थापक रहे और न्यूज वेबसाइट ‘द क्विंट’ के संस्थापक राघव बहल ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि उन्होंने कर अधिकारियों के सामने सभी रिकार्ड समय से पेश किये थे. सूत्रों के मुताबिक राघव बहल और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग की शिकायत का संज्ञान लेते हुए ईडी ने इस हफ्ते के शुरू में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की. ईसीआईआर पुलिस प्राथमिकी के समान है. यह मामला धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के आरोप पत्र और उसमें दर्ज किये गये सबूतों के गुण-दोष के आधार पर ईसीआईआर दर्ज की गयी है.

आयकर विभाग ने हाल ही में राघव बहल के खिलाफ मेरठ की एक अदालत कालाधन-निरोधक कानून या कालाधन (अज्ञात विदेशी आय और संपत्ति) एवं कर आरोपण कानून, 2015 के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया था. बहल ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने लंदन में एक संपत्ति की खरीद के लिए भुगतान किये गये 2.73 लाख पाउंड (करीब 2.38 करोड़ रुपये) का कथित रूप से खुलासा नहीं करने को लेकर आयकर विभाग द्वारा दायर किये गये आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद ऐसा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इन दोनों विभागों की कार्रवाई से उन्हें लगता है कि ईमानदारीपूर्वक और तत्परता से कर चुकाने के बाद भी बिना किसी गलती के उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीबीडीटी एवं ईडी के प्रमुखों को भेजे ई-मेल में कहा, ‘‘जब मेरे और मेरी कंपनियों की ओर से कर्ज चुकाने की बात आती है मेरी तरफ से कोई चूक नहीं की गई है”

मीडिया दिग्गज हैं राघव बहल
राघव बहल मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज माने जाते हैं. उन्होंने नेटवर्क 18 की स्थापना की थी. हालांकि बाद में उन्होंने उसे बेच दिया. न्यूज वेबसाइट द क्विंट के संस्थापक भी राघव बहल ही हैं. उनके संगठन ने यह पत्र पीटीआई के साथ साझा किया. बहल ने अपने पत्र (ईमेल) में लिखा कि वह और उनकी पत्नी ने अपने टैक्स रिटर्न में पूरा खुलासा किया है जो आयकर विभाग द्वारा उन्हें भेजे गये नोटिसों के कानूनी मुद्दों का निराकरण करता है. नोटिसों में कहा गया है कि कालाधन से लंदन में अघोषित संपत्ति खरीदी गयी. उन्होंने कहा, ‘मैंने 2.73 लाख पाउंड से जुड़े सीमित आरोपों पर सफाई पेश करते हुए सभी सामग्री और जरूरी सबूत आयकर विभाग को दे चुका हूं’ उन्होंने कहा, ‘मैं पहले ही कारण बताओ नोटिस और बाद की कार्रवाइयों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दे चुका हूं जो आयकर विभाग का जवाब मिलने के बाद 25 जून को सुनवाई करेगा.

IT Raid at Kamalnath Aides Home Political Reactions: MP सीएम कमलनाथ के करीबियों के घर आयकर विभाग के छापे के बाद भिड़ी बीजेपी- कांग्रेस, सीआरपीएफ और पुलिस में टकराव

Income Tax raid on Raghav Bahl Residence Highlights: द क्विंट के मालिक राघव बहल के घर और दफ्तर में आयकर विभाग की रेड

Tags

Advertisement