नई दिल्ली. राफेल फाइटर जेट डील मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका पर 6 मार्च को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की तारीख तय की. इससे पहले शीर्ष अदालत ने 26 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि इस मामले की सुनवाई चैंबर में न होकर ओपन कोर्ट में होनी चाहिए. यह मामला सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली वैकल्पिक बेंच के पास है.
गौरतलब है कि राफेल फाइटर जेट डील मामले में 14 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी थी. इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई. जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया. पुनर्विचार याचिका को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया था.
साथ ही आप नेता संजय सिंह ने भी अलग से एक पुनर्विचार याचिका दायर की गई. इसके अलावा राफेल मामले पर कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से दायर की गईं दो और याचिकाएं लंबित हैं. इनमें केंद्र सरकार ने 14 दिसंबर के फैसले में सीएजी रिपोर्ट से जुड़े करेक्शन करने की मांग की है.
वहीं दूसरी ओर पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की सुनवाई चैंबर के बजाय ओपन कोर्ट में करने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया. अक्सर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई चैंबर्स के अंदर होती है जिसमें वकीलों के अलावा किसी और के जाने की इजाजत नहीं होती है. अब राफेल मामले पर दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई में होने वाले वाद-विवाद को राजनीतिक पार्टियां भी सुन सकेंगी.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…