Rafale Review Petition Hearing: सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील मामले पर दायर पुनर्विचार याचिका पर 6 मार्च को होगी सुनवाई

Rafale Review Petition Hearing: राफेल फाइटर जेट डील मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका पर 6 मार्च को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर 2018 को केंद्र सरकार को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी. इसके खिलाफ शीर्ष अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर की गई. इससे पहले याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की सुनवाई ओपन कोर्ट में भी करवाने की मांग की थी.

Advertisement
Rafale Review Petition Hearing: सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील मामले पर दायर पुनर्विचार याचिका पर 6 मार्च को होगी सुनवाई

Aanchal Pandey

  • March 2, 2019 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राफेल फाइटर जेट डील मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका पर 6 मार्च को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की तारीख तय की. इससे पहले शीर्ष अदालत ने 26 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि इस मामले की सुनवाई चैंबर में न होकर ओपन कोर्ट में होनी चाहिए. यह मामला सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली वैकल्पिक बेंच के पास है.

गौरतलब है कि राफेल फाइटर जेट डील मामले में 14 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी थी. इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई. जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया. पुनर्विचार याचिका को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया था.

साथ ही आप नेता संजय सिंह ने भी अलग से एक पुनर्विचार याचिका दायर की गई. इसके अलावा राफेल मामले पर कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से दायर की गईं दो और याचिकाएं लंबित हैं. इनमें केंद्र सरकार ने 14 दिसंबर के फैसले में सीएजी रिपोर्ट से जुड़े करेक्शन करने की मांग की है.

वहीं दूसरी ओर पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की सुनवाई चैंबर के बजाय ओपन कोर्ट में करने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया. अक्सर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई चैंबर्स के अंदर होती है जिसमें वकीलों के अलावा किसी और के जाने की इजाजत नहीं होती है. अब राफेल मामले पर दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई में होने वाले वाद-विवाद को राजनीतिक पार्टियां भी सुन सकेंगी.

Supreme Court Review Pleas Rafale: राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका पर ओपन कोर्ट में होगी सुनवाई

HAL Chairman on Rafale: राफेल डील पर एचएएल चेयरमैन आर माधवन का बड़ा बयान, कहा- इसमें हमारी कोई दिलचस्‍पी नहीं

Tags

Advertisement