बेंगलुरु.Rafale in Aero India 2019: राफेल विमान खरीद पर जारी सियासी रस्साकसी के बीच बुधवार को बेंगलुरु में जारी एयरो इंडिया 2019 में राफेल विमान ने भारतीय आसमान में उड़ान भरी. बेंगलुरु के येलाहांका एयर फोर्स स्टेशन पर राफेल ने धीमी गति से उड़ान भर कर सूर्यकिरण विमान क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धाजंलि दी. बता दें कि मंगलवार को रिहर्सल के दौरान सूर्यकिरण विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में विंग कमांडर साहिल गांधी का निधन हो गया था. पांच दिनों तक चलने वाले एयरो इंडिया के इस मेगा शो में भारतीय वायु सेना के विभिन्न विमान उड़ान भरने वाले है.
एयरो इंडिया 2019 में राफेल के साथ-साथ सुखोई एसयू-30, एफ/ए-18, बी-52 बमवर्षक विमान भी उड़ान भरने वाले है. एयरो इंडिया 2019 को एशिया का सबसे बड़ा एयर शो कहा जा रहा है. जहां दुनिया भर की हथियार बनाने वाली कंपनियां अपने अत्याधुनिक विमानों के साथ हिस्सा लेती है. एयरो इंडिया में अमेरिका की बोईंग, फ्रांस की राफेल जैसी बड़ी कंपनियां भी भाग ले रही है. इस मेगा शो में भारतीय वायुसेना की तेजस विमान और रुस्तम-2 भी उड़ान भड़ेगी.
गौरतलब हो कि पांच दिनों तक चलने वाले एयरो इंडिया शो में भारतीय वायुसेना, एचएएल और फ्रांस के अलावा अमेरिका के एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट भी उड़ान भरेंगे. इस मेगा शो में भारतीय वायुसेना के सारंग विमानों के अलावा ब्रिटेन की याकोल्व्स टीम भी एयरोबेटिक अपना प्रदर्शन करेंगे. मंगलवार को हुए हादसे के बाद इस एयर शो में भारतीय विमान सूर्य किरण शामिल नहीं होगा.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…