Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rafale in Aero India 2019: एयरो इंडिया 2019 में गरजा राफेल, सूर्य किरण क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट को ऐसे दी श्रद्धाजंलि

Rafale in Aero India 2019: एयरो इंडिया 2019 में गरजा राफेल, सूर्य किरण क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट को ऐसे दी श्रद्धाजंलि

Rafale in Aero India 2019: बेंगलुरु में जारी एयरो इंडिया 2019 में राफेल विमान ने भी उड़ान भरा. धीमी गति से उड़ान भरने हुए राफेल ने मंगलवार को क्रैश हुए सूर्य किरण विमान के पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धाजंलि दी. एयरो इंडिया 2019 मेगा शो में भारतीय वायु सेना के साथ-साथ दुनिया की अन्य विमान कंपनियां अपनी ताकत दिखा रही है.

Advertisement
Rafale fighter jet at Aero India 2019
  • February 20, 2019 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु.Rafale in Aero India 2019: राफेल विमान खरीद पर जारी सियासी रस्साकसी के बीच बुधवार को बेंगलुरु में जारी एयरो इंडिया 2019 में राफेल विमान ने भारतीय आसमान में उड़ान भरी. बेंगलुरु के येलाहांका एयर फोर्स स्टेशन पर राफेल ने धीमी गति से उड़ान भर कर सूर्यकिरण विमान क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धाजंलि दी. बता दें कि मंगलवार को रिहर्सल के दौरान सूर्यकिरण विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में विंग कमांडर साहिल गांधी का निधन हो गया था. पांच दिनों तक चलने वाले एयरो इंडिया के इस मेगा शो में भारतीय वायु सेना के विभिन्न विमान उड़ान भरने वाले है.

एयरो इंडिया 2019 में राफेल के साथ-साथ सुखोई एसयू-30, एफ/ए-18, बी-52 बमवर्षक विमान भी उड़ान भरने वाले है. एयरो इंडिया 2019 को एशिया का सबसे बड़ा एयर शो कहा जा रहा है. जहां दुनिया भर की हथियार बनाने वाली कंपनियां अपने अत्याधुनिक विमानों के साथ हिस्सा लेती है. एयरो इंडिया में अमेरिका की बोईंग, फ्रांस की राफेल जैसी बड़ी कंपनियां भी भाग ले रही है. इस मेगा शो में भारतीय वायुसेना की तेजस विमान और रुस्तम-2 भी उड़ान भड़ेगी.

गौरतलब हो कि पांच दिनों तक चलने वाले एयरो इंडिया शो में भारतीय वायुसेना, एचएएल और फ्रांस के अलावा अमेरिका के एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट भी उड़ान भरेंगे. इस मेगा शो में भारतीय वायुसेना के सारंग विमानों के अलावा ब्रिटेन की याकोल्व्स टीम भी एयरोबेटिक अपना प्रदर्शन करेंगे. मंगलवार को हुए हादसे के बाद इस एयर शो में भारतीय विमान सूर्य किरण शामिल नहीं होगा.

Donald Trump on Pulwama Attack: पुलवामा हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया भयावह स्थिति, बोले- अच्छा होगा भारत-पाकिस्तान साथ आएं

Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने हटाईं पाकिस्तान खिलाड़ियों की तस्वीरें

Tags

Advertisement