नई दिल्ली. एक तरफ सरकार राफेल जेट डील को लेकर विरोध झेल रही है वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि फ्रांस प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था जिसमें कहा था कि उनकी सरकार पूरी तरह से राफेल डील के कॉन्ट्रेक्ट में कंपनी द्वारा किए गए वादों का समर्थन करेगी. विपक्ष और कांग्रेस ने सरकार पर राफेल डील को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा था कि सरकार ने राफेल डील के दौरान फ्रांस सरकार से संप्रभुता की गारंटी नहीं ली थी. अब खुलासा हुआ है कि फ्रांस के तत्कालीन प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ओर से पत्र लिखकर पूर्ण समर्थन की बात कही थी.
इस पत्र में फ्रांस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने लिखा था, ‘मैं निश्चित करता हूं की फ्रांस सरकार वो सब करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे डसॉल्ट एविएशन और फ्रांस एमबीडीए इंटर-गवर्नमेंट करार में किए अपने वादों पर खरी उतरे.’ उन्होंने कहा था कि ‘दोनों सरकारों के बीच में बातचीत एक इंटर-गवर्नमेंट करार के द्वारा परिभाषित है. ये दो सरकारों के बीच एक काम को करने के लिए आपसी फैसला है.’ ये पत्र फ्रांस के तत्कालीन प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने 8 सितंबर 2016 को लिखा था.
हालांकि फ्रांस प्रधानमंत्री के पत्र में कहा गया है कि ‘हमारी समझौता करने वाली टीम और दोनों देशों के तत्कालीन रक्षा मंत्रियों के बीच हुई बात के बाद, मैं आपको फ्रांस सरकार की ओर से पूरा समर्थन देता हूं खासतौर पर कंपनियों को वादे पर खरा उतारने की कोशिश करने के लिए.’ बता दें कि भारतीय सरकार और फ्रांस कंपनियों के बीच 36 राफेल जेट खरीदने की 59,000 करोड़ रुपये की डील सितंबर 2016 में हुई थी.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…