Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राफेल डील: राहुल गांधी ने मारा अरुण जेटली को ताना, बोले- जेपीसी के गठन पर आपके जवाब में बस 6 घंटे बाकी

राफेल डील: राहुल गांधी ने मारा अरुण जेटली को ताना, बोले- जेपीसी के गठन पर आपके जवाब में बस 6 घंटे बाकी

राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से ट्विटर के जरिए कहा था कि इसकी जांच के लिए जेपीसी यानि ज्वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी का गठन करने पर जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. अब उन्होंने एक ताजा ट्वीट में तंज करते हुए कहा है कि जेपीसी के गठन में बस 6 घंटे बाकी हैं.

Advertisement
rahul gandhi
  • August 30, 2018 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से को ट्विटर के जरिए राफेल विमान सौदे की जांच अपना आखिरी ट्वीट याद दिलाया है जिसें उन्होंने कहा था कि राफेल विमान की खरीद में घोटाले केंद्र जेपीसी यानि ज्वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी की गठन करे. साथ ही उन्होंने जेटली को 24 घंटों में इसपर जवाब देने को कहा था. ताजा ट्वीट में राहुल ने लिखा  है कि प्रिय जेटली जी, राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन पर आपके जवाब में छह घंटे से भी कम का समय रह गया है. युवा भारत इंतजार कर रहा है. मुझे उम्मीद है आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी को ये समझाने में व्यस्त होंगें कि उन्हें आपकी बात क्यों सुननी चाहिए.

बता दें कि राहुल गांधी ने बीते बुधवार को अरुण जेटली पर तब निशाना साधा था, जब उन्होंने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में राफेल सौदे पर कांग्रेस के आरोपों को ‘पूरी तरह से झूठ’ बता दिया था. जेटली ने राफेल डील में किसी घोटाले की बात को साफ नकारते हुए कहा कि राहुल गांधी को इस बारे में बेहद ही कम समझ है. इसी के जवाब में राहुल ने जांच की बात की थी.

हालांकि जेपीसी के गठन को लेकर राहुल के पहले ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि, ‘जवाब देने के लिए हम 24 घंटे भी इंतजार क्यों करें जबकि आपके पास खुद जेपीसी हैं- झूठी कांग्रेस पार्टी. आपने देश को गुमराह किया. दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में राफेल विमान की अलग-अलग कीमतें बताईं. देश के लोगों का आईक्यू आपसे ज्यादा है.’

राफेल पर राहुल और अरुण जेटली के बीच ट्विटर वॉर, JPC से जांच की मांग पर वित्त मंत्री ने याद दिलाई बोफोर्स जांच रिपोर्ट

राफेल डील को लेकर कांग्रेस पर अरुण जेटली का पलटवार, कहा- झूठ बोल रहे राहुल गांधी, 9 फीसदी सस्ते मिले एयरक्राफ्ट

Tags

Advertisement