Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rafale Deal Lok Sabha: राफेल डील पर कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा, भड़कीं निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया झूठा

Rafale Deal Lok Sabha: राफेल डील पर कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा, भड़कीं निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया झूठा

Rafale Deal Lok Sabha: लोकसभा में शुक्रवार को राफेल मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच बहस हुई. शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्ट का दावा करते हुए कहा गया था कि राफेल मुद्दे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से घोटाला किया गया. इसी रिपोर्ट पर लोकसभा में भी बहस की गई.

Advertisement
Rafale Deal Loksabha Nirmala Sitharaman
  • February 8, 2019 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्ट के हवाले से दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी खुद राफेल घोटाले में शामिल हैं. राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट पर दावा किया है उस रिपोर्ट में कहा गया था कि रक्षा मंत्रालय राफेल खरीदने के लिए फ्रांस से सीधे बात कर रहा था लेकिन इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दूसरी ओर से बात करनी शुरू कर दी, जिसका रक्षा मंत्रालय ने विरोध किया था. इसी रिपोर्ट पर लोकसभा में भी चर्चा हुई. लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगता रॉय ने कहा कि मोदी और शाह की जोड़ी देश की रक्षा प्रणाली को तोड़ रही है.

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस रिपोर्ट के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि ज्वॉइंट संसदीय कमिटी का गठन हो, तभी इस बारे में सब सामने आएगा, हमें अभी कोई सफाई नहीं चाहिए, हमें प्रधानमंत्री से भी कई बार सफाई मिल चुकी है. मल्लिकार्जुन के सवालों पर निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा, ‘क्या जब सोनिया गांधी ने एनएसी बनाई थी तो पीएमओ का दखल था. पहले इसपर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस नहीं चाहती कि सेनाएं मजबूत हों? विपक्ष विदेशी कंपनियों के फायदे के लिए काम कर रहा है.’

उन्होंने नोट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मनोहर पर्रिकर जी पहले ही कह चुके हैं. रक्षा मंत्रालय के नोट में कुछ गड़बड़ नहीं है. शांत रहें सब सही चल रहा है. सोनिया गांधी का पीछले पीएमओ में दखल था? वो क्या था?’ उन्होंने कहा, ‘उस नोट में स्पष्ट बोला गया है कि रक्षा मंत्री आप देख लीजिए. अगर किसी अखबार में ऐसा नोट आता है तो मीडिया का फर्ज है कि तत्कालीन रक्षा मंत्री के जवाब को भी खबर के साथ छापा जाए.’ वहीं नोट के बारे में बात करते हुए पूर्व डिफेंस सेकरेटरी ने कहा था कि राफेल डील की तय कीमतों पर रक्षा मंत्रालय ने किसी तरह का विरोध नहीं किया था.

Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi on Rafale Deal: जानिए किस रिपोर्ट को दिखाकर राहुल गांधी ने राफेल मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को बताया चोर

Rahul Gandhi Press Conference Highlights: नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का हमला, बोले- राफेल घोटाले में पीएम का हाथ

Tags

Advertisement