Rafale Deal: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल सौदे में दाम बढ़ने संबंधी एक रिपोर्ट को शुक्रवार को सिरे से खारिज कर दिया है और उस रिपोर्ट को बकवास अंकगणित पर आधारित बताया है.
नई दिल्ली. Rafale Deal: राफेल डील (Rafale deal) को लेकर सामने आई अंग्रेजी अखबार द हिंदू की एक रिपोर्ट को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने सिरे से खारिज कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल डील में दाम बढ़ने को लेकर द हिंदू की शुक्रवार को प्रकाशित हुई खबर को खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने इस खबर को बकवास अंकगणित पर बेस बताया है.
वित्त मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने कीमतों की जांच की है और अब कैग इसकी जांच कर रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर लिखा कि राफेल पर नया लेख बकवास अंकगणित पर आधारित है. 2007 में नहीं हुए सौदे के दाम को दरकिनार करिए और 2016 के दामों से इसकी तुलना करिए और एक घोटाला खोजिए.
The new Article on Rafale is based on fudged arithmetic – ignore the escalation of the 2007 non-deal offer and compare it with the 2016 price and invent a scam.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 18, 2019
The 2007 escalation offer was much larger than 2016 agreed escalation. The price differential would widen with each subsequent supply.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 18, 2019
The Supreme Court has examined the prices. The CAG is examining the same. The fudged arithmetic of a compulsive contrarian can hardly be objective.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 18, 2019
अंग्रेजी अखबार द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक 126 लड़ाकू विमानों की बजाय 36 विमान खरीदने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय के कारण हर विमान की कीमत में 41.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार भारत की आवश्यकता के अनुसार 13 अतिरिक्त बिन्दुओं के डिजायन और विकास के लिए 1.3 अरब यूरो के खर्च ने विमान के कीमत में बहुत इजाफा कर दिया. बता दें कि अंग्रेजी अखबार द हिन्दू के पूर्व संपादक एन राम ने अपने विस्तृत लेख में दावा किया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का 9 प्रतिशत कम दाम पर विमान खरीदने का दावा गलत है.