Rafale Deal CAG Report: राफेल डील पर जारी घमासान के बीच बुधवार को राज्यसभा में कैग की रिपोर्ट पेश की गई. इस रिपोर्ट में राफेल डील के बारे में कई खुलासे किए गए. रिपोर्ट के अनुसार एनडीए ने यूपीए के मुकाबले इस डील में 17.08 प्रतिशत पैसा बचाया है. अपनी रिपोर्ट में कैग ने विपक्षी दल कांग्रेस के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा के दावों को भी खोखला बताया है. यहां पढ़िए राफेल डील पर कैग रिपोर्ट की 10 बड़ी बातें. कैग ने उड़ाई कांग्रेस और भाजपा के दावों की धज्जियां, जानिए CAG रिपोर्ट की 10 बड़ी बातें
नई दिल्ली. Rafale Deal CAG Report: लंबे समय से भारत और फ्रांस के बीच हुआ राफेल डील भारतीय राजनीति के केंद्र में बना हुआ है. संसद से सड़क तक इस डील के बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही थी. भाजपा नेताओं और समर्थकों का दावा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के मुकाबले राफेल डील को सस्ते में किया है. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेता इस डील में पीएम मोदी की भूमिका को गलत बताते हुए कह रहे है कि चौकीदार चोर है. बुधवार को राफेल डील पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई. राज्यसभा में पेश की गई इस रिपोर्ट ने विपक्षी दल कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के दावों को भी खोखला बताया है. यहां पढ़िए राफेल डील की कैग रिपोर्ट की 10 बड़ी बातें.
Rafale CAG Report Social Media Reactions: कैग ने नरेंद्र मोदी सरकार की राफेल डील को बताया यूपीए से सस्ता, यूजर्स बोले- चौकीदार प्योर है
Rafale Deal CAG Report: राज्यसभा में राफेल डील की कैग रिपोर्ट पेश, यूपीए के मुकाबले नरेंद्र मोदी सरकार की डील 2.8 फीसदी सस्ती