Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rafale CAG Report Social Media Reactions: कैग ने नरेंद्र मोदी सरकार की राफेल डील को बताया यूपीए से सस्ता, यूजर्स बोले- चौकीदार प्योर है

Rafale CAG Report Social Media Reactions: कैग ने नरेंद्र मोदी सरकार की राफेल डील को बताया यूपीए से सस्ता, यूजर्स बोले- चौकीदार प्योर है

Rafale CAG Report Social Media Reactions: राज्यसभा में बुधवार को सीएजी की राफेल रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें कहा गया कि नरेंद्र मोदी सरकार की डील यूपीए की तुलना में 2.8 फीसदी सस्ती है. इससे देश की 17.08 फीसदी रकम बची है.

Advertisement
CAG Rafale Deal Report
  • February 13, 2019 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राज्यसभा में बुधवार को राफेल डील की राफेल रिपोर्ट पेश कर दी गई. इसमें नरेंद्र मोदी सरकार की डील को यूपीए सरकार की तुलना में बेहतर और सस्ता बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की 126 विमानों की डील में बदलाव करने से भारत की 17.08 फीसदी रकम बची है. साथ ही कहा गया कि पहले 18 राफेल विमानों का डिलीवरी शेड्यूल 126 विमानों के लिए किए गए प्रस्तावित सौदे के शेड्यूल से 5 महीने बेहतर है.

सीएजी रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय वायुसेना ने एयर स्टाफ क्वॉलिटेटिव रिक्वॉयरमेंट्स (ASQR) को परिभाषित नहीं किया. नतीजन, कोई भी वेंडर ASQR के मानकों को पूरा नहीं कर पाया. खरीद प्रक्रिया के दौरान ASQR बार-बार बदलते रहे. इसने तकनीक और कीमत मूल्यांकन में मुश्किलें पैदा हुईं और प्रतिस्पर्धी निविदा की अखंडता पर प्रभाव पड़ा. यह भी एक कारण है, जिससे अधिग्रहण की प्रक्रिया में देरी हुई. तकनीकी मूल्यांकन रिपोर्ट में तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया की निष्पक्षता, इक्विटी और स्थिरता साफ नहीं थी.

राज्यसभा में पेश की गई कैग रिपोर्ट में कहा गया, रक्षा मंत्रालय की टीम ने मार्च, 2015 में सिफारिश की थी कि 126 विमानों के सौदे को रद्द कर दिया जाए. टीम ने कहा था कि दसॉल्ट एविएशन सबसे कम कीमत देने वाला नहीं है और EADS (यूरोपियन एयरोनॉटिक डिफेंस एंड स्पेस कंपनी) टेंडर रिक्वायरमेंट को पूरी तरह पूरा नहीं करती. कैग ने कहा, रक्षा मंत्रालय की टीम ने साल 2015 में कहा था कि तकनीकी मूल्यांकन की स्टेर पर दसॉल्ट एविएशन राफेल का प्रस्ताव ठुकरा देना चाहिए था क्योंकि यह आरपीएफ की जरूरतों के मुताबिक नहीं था.

रिपोर्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग कॉमेंट्स दे रहे हैं. @jigneshmawali1 नाम के यूजर ने लिखा, पप्पू ने लगाया जोर है…पर चौकीदार प्योर है. @jigneshmawali1 नाम के यूजर ने लिखा, पप्पू ने लगाया जोर है…पर चौकीदार प्योर है. @nayan_M_ यूजर ने लिखा, पप्पू फिर रा-फेल. @DeepakS86466346 ने लिखा, मोदी सरकार को बधाई, 2019 में फिर सत्ता में आएं. @manishkrgiridih
ने लिखा, तभी तो कल से कैग को गाली दे रहे हैं. @Reader02674693 ने कहा, रा फेल गांधी…कैग को भी मोदी एजेंट बना देंगे अब.

पढ़िए लोगों के दिलचस्प कॉमेंट्स:

https://twitter.com/jigneshmawali1/status/1095565633054330880

https://twitter.com/adityasatyam9/status/1095566087595278336

Rafale Deal CAG Report: राज्यसभा में राफेल डील की कैग रिपोर्ट पेश, यूपीए के मुकाबले नरेंद्र मोदी सरकार की डील 2.8 फीसदी सस्ती

Rafale Deal CAG Report: नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में पेश किया राफेल डील का कैग रिपोर्ट, विपक्ष ने की जेपीसी की मांग

Tags

Advertisement