Rafael Parliament Loksabha Debate Highlights: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन है. लोकसभा में राफेल डील पर नियम 193 के तहत आज चर्चा होनी है. इस चर्चा में विपक्ष के सांसद और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में अपनी बात रखेंगी.
नई दिल्ली. गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन है. आज लोकसभा में फिर राफेल डील पर नियम 193 के तहत चर्चा जारी रहेगी. राफेल पर होने वाली चर्चा में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसद और उनके अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में अपनी बात रखेंगे. इस चर्चा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने अपनी पार्टी के सांसदों को व्हिप जारी किया है.
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुनील जाखड़ ने गृह मंत्रालय के कंप्यूटर की निगरानी से संबंधित नोटिफिकेशन पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस लोकसभा में आज दिया है. वहीं एन के प्रेमचंद्रन, केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में ही सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.