नई दिल्ली.शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन था. इस दौरान सदन में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर भारी हंगामा हुआ. इसके बाद सदन शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. साथ ही हंगामा करने वाले टीडीपी के सांसदों को भी सदन से सस्पेंड कर दिया गया था. आज, यानी शुक्रवार को सदन में राफेल डील मामले पर चर्चा हो रही है. राफेल के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए स्पीकर ने नियम 193 के तहत मंजूरी दे दी है. इसी के बाद राफेल पर दोनों पक्षों के सांसदों के बीच बहस तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में हंगामा हो रहा है. इस मुद्दे पर सदन में सपा नेता धर्मेंद्र यादव, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जय प्रकाश यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी-अपनी बात स्पीकर सुमित्रा महाजन के समक्ष रखी.
सदन की चर्चा के दौरान संसद भवन में कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर एक प्रेस कांफ्रेस की. उन्होंने राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने इससे पहले भी इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राफेल डील मामले में 4 सवाल भी पूछे थे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…