जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए, इससे सामाजिक भाईचारा मजबूत होगा। वहीं, साधु-संत और बीजेपी से जुड़े लोग इसके सख्त खिलाफ हैं। इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने वाला है। इससे पहले कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर सियासत जारी है। जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए, इससे सामाजिक भाईचारा मजबूत होगा। वहीं, साधु-संत और बीजेपी से जुड़े लोग इसके सख्त खिलाफ हैं। इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
सही बयान- 65%
गलत बयान- 30%
कह नहीं सकते- 5%
हां- 47%
नहीं- 53%
कह नहीं सकते- 00%
दावा सही- 14%
दावा गलत- 42%
सियासत- 37%
कह नहीं सकते- 7%
पैसा कमाने- 63%
गंगा जमुनी तहजीब- 14%
थूक जिहाद करने- 22%
कह नहीं सकते- 1%
मौलाना- 33%
हिन्दू धर्मगुरु- 8%
सियासतदान- 50%
कह नहीं सकते- 9%
हां- 47%
नहीं- 52%
कह नहीं सकते- 1%
महाकुंभ से पहले यूपी में HMPV वायरस ने दी दस्तक, लखनऊ में महिला पॉजिटिव, अलर्ट हुई योगी सरकार