Radhika Khera Congress on PM Speech : कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर हमला किया कि सरकार उन सभी पात्र लोगों को मुफ्त कोविड वैक्सीन प्रदान करेगी, जिनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग भी शामिल हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर हमला किया कि सरकार उन सभी पात्र लोगों को मुफ्त कोविड वैक्सीन प्रदान करेगी, जिनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग भी शामिल हैं. पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम अपना संबोधन समाप्त करने के कुछ क्षण बाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उन पर हमला किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने आखिरकार वैक्सीन खरीद के संबंध में विपक्ष की मांग को स्वीकार कर लिया है.
रमेश ने अपने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री ने केंद्रीकृत खरीद और 18-44 साल के बच्चों के लिए मुफ्त टीकाकरण की विपक्ष की मांग को स्वीकार करने से पहले भारत के लोगों को भारी कीमत चुकाई थी. विनम्रता और पहुंच से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा.”
The Prime Minister inflicted a huge cost on the people of India before accepting the Opposition’s demand for centralised procurement and free vaccination for 18-44 year olds. Humility and reaching out will not hurt him. https://t.co/4rXfhWFvJs
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 7, 2021
आम आदमी पार्टी ने भी पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की घोषणा टीकाकरण अभियान पर सरकार की खिंचाई करने का नतीजा है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अपनी टीकाकरण नीति में बदलाव का केंद्र का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे ‘तर्कहीन’ और ‘मनमाना’ बताए जाने के बाद आया है.
सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट किया, “माननीय सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के लिए धन्यवाद, अब सभी पात्र आयु समूहों को मुफ्त टीका मिलेगा. यह कदम पहले उठाया जा सकता था.”
हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके दख़ल के बाद देश भर में हर उम्र हर वर्ग के लोगों को मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध होगी.
केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी लेकिन केंद्र की नीतियों के चलते न राज्य वैक्सीन ख़रीद पा रहे थे और न केंद्र सरकार दे रही थी.
— Manish Sisodia (@msisodia) June 7, 2021
आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट द्वारा खींचे जाने के बाद, केंद्र ने यह फैसला लिया, हम इसका स्वागत करते हैं. हमारी मांग एक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान चलाने की भी थी, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के लगातार भीषण के बाद, केंद्र आखिरकार जाग गया है.” जोड़ा गया.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘फिलहाल खुशी है कि हर नागरिक को मुफ्त टीका मुहैया कराने की मांग सरकार ने आंशिक रूप से मान ली है। प्रधानमंत्री आज भी अपने मुंह मियां मिट्ठू बने। देर आए, लेकिन पूरी तरह दुरुस्त नहीं आए।’
उन्होंने सवाल किया, ‘छह महीने में टीकाकरण की तीन बार नीतियां बदलकर लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए मोदी जी को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जाए?’
आज दुग्गल साहब ‘मियां मिट्ठू’ बने हैं
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) June 7, 2021
पीएम मोदी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त कोरोनावायरस वैक्सीन प्रदान करेगी, और कहा कि आने वाले दिनों में देश में वैक्सीन की आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
प्रधानमंत्री ने टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि केंद्र ने राज्य कोटे के 25 प्रतिशत सहित, वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत जैब्स खरीदने और राज्य सरकारों को इसे मुफ्त में देने का फैसला किया है।