नई दिल्ली: कनाडा में नस्ली हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी टोरंटो में एक साउथ एशियन आदमी के साथ जो कि पिज्जा डिलीवरी का काम करता है. उसके साथ
नस्लीय हमले और गाली ग्लूज के का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में 5 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो का देखकर लोग काफी गुस्से में हैं. कनाडा की राजधानी टोरंटो में एक साउथ एशियन एशियन आदमी पर सिर्फ 20 डॉलर के मामूली विवाद पर एक कस्टमर ने उसपर नस्लवादी टिप्पणी करते हुए उसके साथ गाली ग्लूज की.
कनाडा में डिलीवरी ब्याय के साथ की गई नस्लवादी टिप्पणी और गाली ग्लूज का वीडियो रिकार्ड कर वहां खड़े एक आदमी ने रिकार्ड कर टिकटॉक पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो को माइक्रो वेबसाइट एक्स पर कैच नाम के एक यूजर न इस वीडियो को शेयर किया. इस वीडियो को 23 हजार से ज्यादी लोगों के द्वारा देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर यूजर बहुत गुस्से में है.
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह झगड़ा मामूली सी बात पर शुरु हुआ था. एक कैनेडियन पिज्जा कम्पनी के डिलीवरी ब्याय के पास कस्टमर से मिल 20 डॉलर के बदले वापस करन के लिए छुट्टे पैसे नहीं थे. इसको लेकर डिलीवरी ब्याय और आदमी के बीच बहस बढ़ गई. कस्मटमर ने डिलीवरी ब्याय से हुए विवाद को सुलझाने के लिए कस्टमर केयर से बात करने के लिए कहा.इसी दौरान आदमी ने डिलीवरी ब्याय पर नस्लीय टिप्पणी करते दिए गाली दी.
डिलीवरी ब्याय और आदमी टिकटॉक पर “मी वर्सेज़ द पिज़्ज़ा मैन” टाइटल वाले एक वीडियो में यह पूरी बातचीत और गाली-गलौज दिख रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में कस्टमर की आक्रामकता साफ झलक रही है. वह पिज्जा डिलीवरी मैन एजेंट को “डमी, ब्राउन जोकर, बेवकूफ” जैसी भद्दे शब्दों के साथ बेइज्जत करता दिख रहा है. डिलीवरी मैन कस्टमर को गुस्से में आकर “कुछ कर” दिखाने की धमकी भी दे रहा है.
कैनेडियन आदमी के द्वारा की गई गाली गलौज और बदतमीजी के बावजूद साउथ एशियन पिज्जा डिलीवरी मैन पेशेवर तरीके से हालात को संभालने की कोशिश करता दिख रहा है.इस सारे विवाद को डिलीवरी ब्याय अपने अगले कदम के बारे में सलाह लेने के लिए खुद कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क करता है. डिलीवरी ब्याय ने डिलीवरी मैन से कस्टमर को चेंज पैसे देने, उसे मनाने और उसका गुस्सा शांत करने के लिए निर्देश दिया जाता है. डिलीवरी ब्याय ने आदमी से दोबारा आर्डर देने की बात भी कही लेकिन वह आदमी चिल्लाता रहा.
डिलीवरी ब्याय के साथ गाली ग्लूज और नस्लीय टिप्णी के साथ कस्टमर और नाराज होकर डिलीवरी मैन की खिल्लियां उड़ाता है,कस्टमर डिलीवरी ब्याय के बात करने के टोन और तरीके पर फब्तियां कसता है और कस्टमर केयर सर्विस एजेंट से बात तक करने से मना कर देता है.डिलीवरी ब्याय को कस्टमर उसे “सबसे खराब डिलीवरी एजेंट” करार देता है.सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के अंत में डिलीवरी मैन कस्टमर के गाली गलौज और काफी दबाव के बावजूद अपनी व्यावसायिकता बनाए रखते हुए वापस जाता दिखता है.
टोरंटो में हुए नस्ली हमले के इस पूरे वाकए का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने डिलीवरी एजेंट के लिए अपना सपोर्ट जाहिर किया है. कस्टमर की इस हरकत पर उसके खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. सोशल मीडिया के ही एक यूजर ने लिखा, “आप उसके बोलने के तरीके से ही बता सकते हैं कि वह गरीब है.उस आदमी को जिंदगी पहले से ही सजा दे रही है.” एक और यूजर ने लिखा, “इस पिज्जा डिलीवरी मैन के धैर्य का लेवल कमाल का है. डिलीवरी ब्याय ने कस्टमर को एक भी अपशब्द नहीं कहा. लगता है कि वह एक अच्छे फैमिली बैकग्राउंड से आता है.”
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…