नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मे भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला किया गया है। जिसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। भारतीय मूल के शुभम गर्ग IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जिनके उपर पिछले सप्ताह चाकू से हमला किया गया था और हमलावरों ने शरीर में 11 बार चाकू […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मे भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला किया गया है। जिसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। भारतीय मूल के शुभम गर्ग IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जिनके उपर पिछले सप्ताह चाकू से हमला किया गया था और हमलावरों ने शरीर में 11 बार चाकू से वार किया। इस दर्दनाक हमले में 28 वर्षीय शुभम के चेहरे, छाती और पेट पर गंभीर चोटे आई हैं।
यूपी के आगरा निवासी शुभम गर्ग पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जानलेवा हमला हुआ है। स्थानिय पुलिस के अनुसार यह हमला देर रात सड़क पर पैदल चलते वक्त हुआ और हमलावरों ने 11 बार उनके शरीर पर चाकू से वार किए। इस दर्दनाक हमले के बाद शुभम की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर शुभम गर्ग के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा बनवाने के केंद्र सरकार से मदद मांगी है।
बता दें कि IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद शुभम गर्ग सिडनी के न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं। ये 1 सितबंर को ही ऑस्ट्रेलिया गए थे और 6 अक्टूबर को इन पर जानलेवा हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रात लगभग 10.30 बजे सड़क पर पैदल जा रहे थे, इसी दौरान एक शख्स इनसे टकराया और चाकू की नोंख पर पैसों की डिमांड करने लगा। शुभम द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर हमलावरों ने उन पर चाकू से कई वार किए और उनको खून से लथपथ अवस्था में छोड़कर भाग निकले।