नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मे भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला किया गया है। जिसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। भारतीय मूल के शुभम गर्ग IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जिनके उपर पिछले सप्ताह चाकू से हमला किया गया था और हमलावरों ने शरीर में 11 बार चाकू से वार किया। इस दर्दनाक हमले में 28 वर्षीय शुभम के चेहरे, छाती और पेट पर गंभीर चोटे आई हैं।
यूपी के आगरा निवासी शुभम गर्ग पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जानलेवा हमला हुआ है। स्थानिय पुलिस के अनुसार यह हमला देर रात सड़क पर पैदल चलते वक्त हुआ और हमलावरों ने 11 बार उनके शरीर पर चाकू से वार किए। इस दर्दनाक हमले के बाद शुभम की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर शुभम गर्ग के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा बनवाने के केंद्र सरकार से मदद मांगी है।
बता दें कि IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद शुभम गर्ग सिडनी के न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं। ये 1 सितबंर को ही ऑस्ट्रेलिया गए थे और 6 अक्टूबर को इन पर जानलेवा हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रात लगभग 10.30 बजे सड़क पर पैदल जा रहे थे, इसी दौरान एक शख्स इनसे टकराया और चाकू की नोंख पर पैसों की डिमांड करने लगा। शुभम द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर हमलावरों ने उन पर चाकू से कई वार किए और उनको खून से लथपथ अवस्था में छोड़कर भाग निकले।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…