Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नौकरी के बदले जमीन मामले में ED दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी, कई कठिन सवालों से होगा सामना

नौकरी के बदले जमीन मामले में ED दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी, कई कठिन सवालों से होगा सामना

मुंबई: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नौकरी के बदले जमीन मामले में आगे की पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं. राबड़ी देवी से इस मामले से संबंधित अहम पहलुओं पर पूछताछ किए जाने का अनुमान है. लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सीबीआई भी पूछताछ शुरू […]

Advertisement
Rabri Devi At ED Office
  • May 18, 2023 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नौकरी के बदले जमीन मामले में आगे की पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं. राबड़ी देवी से इस मामले से संबंधित अहम पहलुओं पर पूछताछ किए जाने का अनुमान है. लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सीबीआई भी पूछताछ शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है।

सीबीआई ने पिछले साल दर्ज किया था मामला

दरअसल लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को मामला दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर को इस मामले में चार्जशीट दर्ज कर दी गई थी। इतना ही नहीं इस केस में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। बता दें कि सीबीआई ने इस केस में भोला यादव को गिरफ्तार किया था, जो लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते उनके ओएसडी थे। साथ ही नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी 3 बार पूछताछ की है।

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि रेलवे नौकरी के बदले जमीन का यह मामला 14 वर्ष पुराना है। आरोप हैं कि बिहार के पूर्व सीएम और राबड़ी देवी के पति लालू यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रेलवे में लोगों को नौकरी दिलाने के बदले में उनसे जमीन ले ली थी।

Advertisement