Advertisement

आर माधवन ने अक्षय पर किया तंज? बोले 3-4 महीने में एक फिल्म…

नई दिल्ली, इन दिनों आर माधवन अपनी फिल्म राकेट्री को लेकर चर्चा में है. माधवन पिछले दिनों कई प्रोमोशनल इवेंट्स में बिजी रहे. जहां उन्होंने मीडिया से भी सवाल जवाब किया. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड की वॉर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. माधवन ने इस दौरान कुछ ऐसी बात कह दी जिसे अक्षय कुमार […]

Advertisement
आर माधवन ने अक्षय पर किया तंज? बोले 3-4 महीने में एक फिल्म…
  • July 2, 2022 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, इन दिनों आर माधवन अपनी फिल्म राकेट्री को लेकर चर्चा में है. माधवन पिछले दिनों कई प्रोमोशनल इवेंट्स में बिजी रहे. जहां उन्होंने मीडिया से भी सवाल जवाब किया. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड की वॉर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. माधवन ने इस दौरान कुछ ऐसी बात कह दी जिसे अक्षय कुमार से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल माधवन ने इस दौरान अच्छी फिल्मों और समय को लेकर टिप्पणी की है.

क्या बोले माधवन?

जब मीडिया से बातचीत के दौरान आर माधवन से सवाल किया गया कि बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चल पा रही हैं तो उनके जवाब से अब अक्षय कुमार को जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल अभिनेता ने कहा था, ‘बाहुबली, आरआआर, पुष्पा और केजीएफ… इन फिल्मों ने हिंदी फिल्मों से भी ज्यादा की कमाई की है. शायद इसलिए क्योंकि इनकी फैन फॉलोइंग रही है और ये बड़े स्केल पर भी बनाई गई हैं.

इसके अलावा हिंदी फिल्में चली हैं जैसे ‘भूल भुलैया 2‘, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ और ‘द कश्मीर फाइल्स‘ उन्होंने इस दौरान कोरोना की स्थिति का भी ज़िक्र किया. माधवन आते कहते हैं कि जो फिल्में चल रही हैं उन्हें बनने में वक़्त लगता है. उनके इस जवाब को अक्षय कुमार से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि बीते दिनो अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हाथ तो दूर अच्छी कमाई भी नहीं मिली. बता दें, इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ही एक ऐसे अभिनेता हैं जो कुछ ही समय में अपनी फिल्मों की शूटिंग कम्प्लीट कर लेते हैं.

अक्षय पर किया तंज?

माधवन आगे कहते हैं, ‘जो फिल्में चलती हैं उनके एक्टर्स को देखें तो वह बहुत मेहतन करते हैं. अब चाहे वो “आरआरआर” हो या “पुष्पा”. उन्हें देखकर लगता है कि फिल्म कितनी अच्छी है. एक्टर्स के साथ कमिटमेंट जो की जाती है, जहां फिल्म 3 से 4 महीने में नहीं बनती बल्कि उसे बनने में सालों लग जाते हैं. लोग उन फिल्मों को ज़्यादा देखना पसंद करते हैं. अब अभिनेता की इस बात को अक्षय कुमार पर तंज माना जा रहा है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement