Advertisement

Queen Consort Camilla: बार-बार बेंगलुरु क्यों आ रही हैं ब्रिटेन की महारानी कैमिला? ये है वजह

Queen Consort Camilla: नई दिल्ली। ब्रिटेन की महारानी कैमिला पिछले कई दिनों से भारत में थी। बेंगलुरू से ब्रिटेन वापस जाते वक्त उनके विमान के साथ हादसा हो गया, जिसमें क्वीन की जान बाल-बाल बच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश एयरवेज के विमान से एक पक्षी टकराने की वजह से ये हादसा हुआ था। […]

Advertisement
Queen Consort Camilla: बार-बार बेंगलुरु क्यों आ रही हैं ब्रिटेन की महारानी कैमिला? ये है वजह
  • October 29, 2022 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Queen Consort Camilla:

नई दिल्ली। ब्रिटेन की महारानी कैमिला पिछले कई दिनों से भारत में थी। बेंगलुरू से ब्रिटेन वापस जाते वक्त उनके विमान के साथ हादसा हो गया, जिसमें क्वीन की जान बाल-बाल बच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश एयरवेज के विमान से एक पक्षी टकराने की वजह से ये हादसा हुआ था।

बाल-बाल बची क्वीन कैमिला

बता दें कि इस हादसे में क्वीन कैमिला की जान बाल-बाल बच गई। पक्षी टकराने के वजह से विमान का अगला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त जरूर हुआ लेकिन पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। ब्रिटिश एयरवेज बोइंग 777-200ER बेंगलुरू से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था।

भारत क्यों आई थी कैमिला?

ब्रिटेन की महारानी कैमिला लगातार भारत आती रहती हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले 12 साल में वो 7 बार भारत आ चुकी हैं। वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में स्थित SOUKYA नामक जैविक फार्म में इलाज करवाने के लिए आती हैं। साल 2019 में उन्होंने अपने पति चार्ल्स के साथ अपना जन्मदिन भी SOUKYA में मनाया था।

जानकारी के मुताबिक इस बार के अपने दौरे में ब्रिटेन की महारानी ने SOUKYA में पक्षी देखने, मेडिकल गार्डन का दौरा करने, संगीत कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और योग समेत कई गतिविधियों में भाग लिया।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement