नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार देर रात डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। पीएम मोदी का ये दौरा तीन दिनों का है। इस सम्मेलन में सभी नेताओं ने अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार रखे। पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता […]
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार देर रात डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। पीएम मोदी का ये दौरा तीन दिनों का है। इस सम्मेलन में सभी नेताओं ने अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार रखे। पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की जिसमें भारत ने अमेरिका से कई अहम डील की। बैठक में रक्षा सहयोग पर खास चर्चा हुई। यहां जाने मीटिंग के मुख्य बिंदू।
पीएम मोदी के साथ बैठक में राष्ट्रपति बाइडेन से भारत द्वारा 31 MQ-9B ड्रोन की खरीदारी की डील हुई। इन एडवांस ड्रोन से भारत की इंटेलिजेंस, सर्विलांस, और रिकोनाइसेंस (ISR) क्षमताओं में वृद्धि होगी। इनमें 16 ड्रोन स्काई गार्डियन हवाई सुरक्षा के लिए और सी गार्डियन समुद्री सुरक्षा के लिए।
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलकाता में एक नए सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने पर चर्चा की जिसका दोनों देशों के बीच नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एडवांस्ड सेंसिंग, कम्युनिकेशन और नेक्स्ट जनरेशन के टेलीकम्युनिकेशन और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने पर फोकस है।
दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रक्षा औद्योगिक परिचालन रोडमैप की सराहना की। इस रोडमैप के तहत जेट इंजन, गोला-बारूद और ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम जैसे भारी उपकरण और हथियार बनाए जाते हैं।
भारत में रक्षा संबंधी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने MRO सेक्टर यानी कि मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग क्षेत्र में जीएसटी की दरों को 5 फीसदी कर दिया है। अमेरिकी कंपनियों ने भारत में MRO सेक्टर में बदलाव का वादा किया है।
लॉकहीड मार्टिन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने भारत में C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान के लिए MRO सुविधा स्थापित करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौता किया है।
बातचीत के दौरान, इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। नवंबर 2024 में होने वाली द्विपक्षीय साइबर बैठक में खतरे की रिपोर्ट साझा करने और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः-चीन की दादागिरी पर होगा एक्शन, QUAD ने संयुक्त बयान में दी चेतावनी
महिला गवर्नर ने 58 पुरुषों से बनाया शारीरिक संबंध, बिजनेस ट्रिप के बहाने चलता था रासलीला