Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गणतंत्र दिवस समारोह में क्यूआर कोड से मिलेगा प्रवेश, सुरक्षा को लेकर है खास इंतजाम

गणतंत्र दिवस समारोह में क्यूआर कोड से मिलेगा प्रवेश, सुरक्षा को लेकर है खास इंतजाम

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के समारोह में इस बार करीब 65 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर प्रशासन ने इस बार क्यूआर के जरिए गणतंत्र दिवस की परेड में एंट्री कराने का विकल्प दिया है। इस बार वेरिफेकशन के लिए टिकटों में क्यूआर […]

Advertisement
गणतंत्र दिवस समारोह में क्यूआर कोड से मिलेगा प्रवेश, सुरक्षा को लेकर है खास इंतजाम
  • January 25, 2023 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के समारोह में इस बार करीब 65 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर प्रशासन ने इस बार क्यूआर के जरिए गणतंत्र दिवस की परेड में एंट्री कराने का विकल्प दिया है। इस बार वेरिफेकशन के लिए टिकटों में क्यूआर कोड की सुविधा के अलावा फोन के जरिए खरीदें गए पासों में क्यूआर कोड की सुविधा लगाई गई है।
जिसके कारण लोगों को एंट्री के दौरान किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। बता दें, क्यूआर कोड के जरिए फर्जी रूप से मिलने वाले टिकटों में काफी हद तक लगाम लगी है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे हेल्प डेस्क की सुविधा प्रदान की जाएगी।

आतंकी हमले का हाई अलर्ट

आतंकी हमले के हाई अलर्ट को लेकर नई दिल्ली के डीसीपी प्रवण तायल का कहना है कि समारोह के लिए 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे हर जगह लगाए गए है। इसके अलावा बुधवार शाम से ही सभी ऊंची इमारतों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कमांडो को तैनात कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए 24 हेल्प डेस्क की सुविधा सुरक्षा विभाग द्वारा दी जाएगी।

बॉर्डर को किया जाएगा सील

बता दें, पड़ोसी राज्यों से आने वाले भारी व व्यावसायिक वाहनों को बुधवार रात 9 बजे के बाद दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा इन वाहनों को दिल्ली की सीमाओं पर पड़ोसी राज्यों में रोक दिया जाएगा। दिल्ली सरकार की बसों को भी रिंग रोड से बाहर चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली एरिया में रहने वाले लोगों को वेरिफिकेशन के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा।
Advertisement