मोदी के यूक्रेन दौरे के बाद पुतिन का बड़ा ऐलान, शांति वार्ता में भारत-चीन और ब्राजील बनेंगे मध्यस्थ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन दौरे के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता में भारत, चीन और ब्राजील मध्यस्थ की भूमिका में रह सकते हैं। पुतिन का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब हाल ही में मोदी यूक्रेन का दौरा करके आये हैं। इससे पहले वो रूस भी गए हुए थे।

Russian President Vladimir Putin said today that China, India and Brazil could act as mediators in potential peace talks over Ukraine: Reuters https://t.co/jE9kcasDpq pic.twitter.com/xhDrFPTQ48

— ANI (@ANI) September 5, 2024

 

नए आधार पर नई कोशिश

पुतिन ने व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बात करते हुए कहा कि 2022 में जब जंग शुरू हुई थी, उस समय तुर्की ने समझौता कराने की कोशिश की थी। हालांकि उन शर्तों को लागू नहीं किया गया। अब नए सिरे से बातचीत शुरू करने के लिए हम पिछली कोशिश को आधार बना सकते हैं।

भारत में हो पीस समिट

बता दें कि 2022 में जंग रोकने के लिए पुतिन ने शर्ते रखी थी। पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन को लुहांस्क, खेरसोन , दोनेत्स्क और जपोरजिया से अपने सैनिक हटाने पड़ेंगे। यूक्रेन ने रूस के इन शर्तों को मानने से साफ़ इंकार कर दिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि भारत में दूसरा पीस समिट हो तो अच्छा रहेगा।

 

मुंह बंद रखने में हसीना की भलाई, मोदी के सामने बड़ा संकट खड़ा करेंगे मोहम्मद यूनुस!

 

 

 

Tags

BrazilChinaIndianarendra modiRussiaUkraineVladimir Putin
विज्ञापन