Today’s Top News: PM मोदी के बम-गोली वाले बयान पर पुतिन ने दिया जवाब, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर किसका पलड़ा भारी?

PM मोदी के बम-गोली वाले बयान पर पुतिन ने दिया जवाब, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर किसका पलड़ा भारी? Putin responded to PM Modi's bomb-shooting statement, who has the upper hand on 13 assembly seats in 7 states?

Advertisement
Today’s Top News: PM मोदी के बम-गोली वाले बयान पर पुतिन ने दिया जवाब, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर किसका पलड़ा भारी?

Aprajita Anand

  • July 10, 2024 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को PM मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई लंबी चर्चा के बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन के विषय पर विशेष चर्चा हुई, लेकिन PM मोदी ने इसमें मध्यस्थ की भूमिका की पेशकश नहीं की. क्रेमलिन प्रवक्ता के अनुसार, मोदी ने समझौते के प्रस्ताव सुझाए हैं. उन्होंने कहा, ‘हर कोई शांति की बात करता है, हर कोई शांति चाहता है और हम भी शांति चाहते हैं.’

1. पुतिन ने PM मोदी के बम वाले बयान पर कहा

यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी के दिए गए बयान पर व्लादिमीर पुतिन ने प्रतिक्रिया दी है. मोदी ने कहा था कि बम, बंदूक और गोलियों से शांति वार्ता नहीं होती. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। रूसी सरकारी एजेंसी तास के मुताबिक, पुतिन ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों, खासकर यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करने के लिए मैं आपका आभारी हूं।’ पुतिन ने मंगलवार को क्रेमलिन में राष्ट्रपति कार्यालय में मोदी के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही.

2. 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर किसका पलड़ा भारी?

बिहार की 1, पंजाब की 1,बंगाल की 4, मध्य प्रदेश की 1,तमिलनाडु की 1, उत्तराखंड की 2 और हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इन सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. इनके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन के बाद सत्तारूढ़ एनडीए को इन चुनावों में विपक्ष से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. 10 जुलाई को बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, तमिलनाडु की राणाघाट साउथ, बागदा, मानिकतला, विक्रवंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ सीट पर वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में. ये सीटें लोकसभा चुनाव या विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं.

पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ये चारों सीटें TMC के पास थीं. बिहार की रुपौली सीट पर उपचुनाव है. इस सीट पर NDA और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर भी उपचुनाव है. इस सीट पर डीएमके और NDA के बीच कड़ी टक्कर है.मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. यहां से कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह BJP में शामिल हो गए. उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

3. SBI में इन पदों पर निकली भर्तियां

SBI ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर 24 जुलाई तक आवेदन करें. SBI में कुल 16 पद भरे जाएंगे। जिसमें उपाध्यक्ष और प्रबंधकीय पदों को शामिल किया गया है. अभियान के माध्यम से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (IAS ऑडिटर) के 2 पद, सहायक उपाध्यक्ष (IAS ऑडिटर) के 3 पद, प्रबंधक (आईएस ऑडिटर) के 4 पद और उप प्रबंधक (आईएस ऑडिटर) के कुल 7 पद भरे जाएंगे.

4. क्यों कराई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग ?

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में 1700 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. अब पुलिस ने फायरिंग की असली वजह का खुलासा किया है. मुंबई पुलिस के अधिकारी DCP ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई मुंबई के लोगों के दिलों में डर पैदा करना चाहता था। इसीलिए उसने सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश रची और अपने शूटर्स को भेजकर फायरिंग करवाई. इसी साल 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.

5. बिहार से दिल्ली आ रही बस दूध के टैंकर से टकराई

बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस यूपी के उन्नाव में हादसे का शिकार हो गई. यहां बांगरमऊ इलाके में दूध से भरे टैंकर ने बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद बस पलट गई. इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. 30 से ज्यादा लोग बेसहारा हो गए हैं. सुबह करीब साढ़े चार बजे जब बस उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार में दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया और इसी दौरान बस से टक्कर हो गई. ये हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए.

Also read…

उन्नाव में भीषण रोड एक्सीडेंट, 18 की मौत, सड़क पर बिखरीं लाशें

Advertisement