October 23, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बैंगनी साड़ी-नीला आसमान… वायनाड की सड़कों पर प्रियंका का दिखा जलवा, भीड़ हुई बेकाबू
बैंगनी साड़ी-नीला आसमान… वायनाड की सड़कों पर प्रियंका का दिखा जलवा, भीड़ हुई बेकाबू

बैंगनी साड़ी-नीला आसमान… वायनाड की सड़कों पर प्रियंका का दिखा जलवा, भीड़ हुई बेकाबू

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 23, 2024, 3:34 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। प्रियंका बैंगनी रंग की साड़ी पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंचीं थीं। इससे पहले उन्होंने रोड शो किया, जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ा था। इतनी भीड़ देखकर भाई राहुल खुद वीडियो बना रहे थे।

35 सालों बाद आईं वोट मांगने

वहीं नामांकन दाखिल करने पहले प्रियंका ने कहा कि जब 17 साल की थी, उस समय सबसे पहले पिता के लिए चुनावी कैंपेन किया था। पिछले 35 साल से मां, भाई के लिए वोट मांगी हूं। आज पहली बार खुद के लिए वोट मांग रही। राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड देश का एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर दो सांसद हैं। एक आधिकारिक और दूसरा अनौपचारिक। दोनों वायनाड के लिए मिलकर काम करेंगे।

पहली बार चुनाव लड़ रहीं प्रियंका

बता दें कि प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी ने उनके सामने नाव्या हरिदास को उतारा है। नाव्या ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। वायनाड सीट पर में 13 नवंबर को मतदान है और 23 नवबंर को रिजल्ट आएगा। 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने यहां से जीत दर्ज की थी लेकिन रायबरेली से भी जीत हासिल करने के कारण उन्हें दोनों में से एक सीट चुनना था। राहुल ने फिर वायनाड सीट छोड़ दी।

 

भारत-चीन-रूस करेंगे दुनिया पर राज! पुतिन ने कही ऐसी बात अमेरिका हो गया परेशान

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन