अमरावती /नई दिल्ली: तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर देशभर के श्रद्धालु और संत अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। देश के कई मंदिरों ने अब भगवान को बाहर से आने वाले प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी है। तिरुपति लड्डू विवाद पर मचे बवाल के बीच सोमवार को तिरुमाला मंदिर में शुद्धिकरण की रस्म की गई।
इस पूजा में मंत्रोच्चार के बीच भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से क्षमा मांगी गई। मंदिर के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 घंटे तक चली इस शुद्धिकरण अनुष्ठान पूजा यानी शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण से भगवान वेंकटेश्वर स्वामी प्रसन्न हुए। प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी की मिलावट को लेकर उठे विवाद के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने इस महा शांति होमम का आयोजन किया। इस आयोजन में मंदिर के पुजारियों के साथ TTD के अधिकारी भी शामिल हुए।
शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण नामक यह पूजा सुबह 6 बजे से 10 बजे तक तिरुमाला मंदिर को शुद्ध करने के लिए आयोजित की गई। TTD के अनुसार, इस अनुष्ठान का उद्देश्य तिरुपति प्रसाद में पशु चर्बी मिलाने की कथित अपवित्र प्रथा से भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को प्रसन्न करना था।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार (22 सितंबर) को मंदिर की पवित्रता का उल्लंघन करने के लिए पिछली YSRCP सरकार पर निशाना साधा। TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान टीटीडी द्वारा घी खरीदने की कई प्रक्रियाओं में बदलाव किया गया था।
सीएम नायडू ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन की भी घोषणा की है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के खुलासे से लोगों की भावनाएं को आहत पहुंची हैं। वहीं, तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेतृत्व में सोमवार को संत समाज की एक बैठक भी आयोजित की जाएंगी। इस बैठक में VHP तिरुपति लड्डू विवाद पर आगे की रणनीति पर संत समाज से राय मांगेगी। प्रसाद पर विवाद के बाद 20 सितंबर को TTD ने कहा था कि इस पवित्र प्रसाद की पवित्रता बहाल कर दी गई है।
यह भी पढ़ें :-
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…