पुरी: ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की यात्रा की शुरुआत आज यानी कि गुरुवार से हो गई है. एक हफ्ते तक चलने वाली इस रथ यात्रा में इस बार करीब दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. यह संख्या पिछले साल से 30 फीसद ज्यादा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्र में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालू पुरी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने भी इस मौके पर लोगों को ट्वीट कर बधाई दी है.
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. किसी भी अनहोनी घटना ना हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस यात्रा में शामिल होने के लिए भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए दुनिया भर के श्रद्धालुओं ने पुरी पहुंचना शुरू कर दिया है. देश के कई अलग-अलग हिस्सों में भी इस मौके पर प्रतीकात्मक रूप से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने ले पहले बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं. जय जगन्नाथ.’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज सुबह-सुबह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और आरती में शामिल हुए. आपको बता दें कि जगन्नाथ मंदिर में हर रोज सुबह 4 बजे भगवान जगन्नाथ की आरती होती है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी परंपरागत ढंग से रथ के आगे झाड़ू लगाकर रथयात्रा को रवाना किया.
प्रदूषण और खान-पान की खराब आदतों के कारण हम गंभीर बीमारियों के घेरे में जी…
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…