पंजाब. कपूरथला में बेअदबी करने वाले मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक बेअदबी नहीं बल्कि चोरी करने आया था. मामले पर SP हरकमलप्रीत सिंह का कहना है कि युवक गुरुद्वारे में चोरी के लिए आया था उसने बेअदबी की ही नहीं. तो ऐसे में जिन लोगों ने युवक को बेअदबी के चक़्क़र में मार डाला है उन सभी के ख़िलाफ़ बेअदबी का मुक़दमा दर्ज किया जाएगा.
रविवार को ख़बर आई थी कि कपूरथला के निजामपुर गुरुद्वारे में एक युवक की निशान साहिब से बेअदबी करने के चलते भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस मामले को बेअदबी का न कहकर चोरी का बता रही थी. और अब इसी बात को बिल्कुल सही ठहराते हुए पंजाब पुलिस ने यह खुलासा किया है कि मामला बेअदबी का न होकर चोरी का ही था. घटना वाले दिन यानि रविवार से ही पुलिस मामले को बेअदबी न कहकर चोरी का बात रही थी. और अब SP हरकमलप्रीत सिंह ने साफ कर दिया है कि युवक गुरुद्वारे में चोरी के इरादे से गया था. जहां, गुरुद्वारा संगतों ने उसे निशान साहिब से बेअदबी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला.
मामले पर SP हरकमलप्रीत सिंह ने कहा कि यहां आकर हमें पता चला कि निजामपुर मोड़ पर बने गुरुद्वारे के प्रबंधक बाबा अमरदीप सिंह ने रविवार सुबह 4 बजे आकर इसे देखा. गुरुद्वारे में बाहरी राज्यों के दो सेवादार भी रखे गए हैं. जब उन्होंने चेक किया तो देखा कि चोरी के लिए आया युवक बाहरी व्यक्ति है. उन्होंने अपने सेवादारों को कहकर उस युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट कर पूछताछ की गई.
SP हरकमलप्रीत सिंह के अनुसार जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की ऊपर की मंज़िल है. नीचे रहने के लिए कमरे बने हुए हैं, इस युवक को भी इन्होंने इन कमरों में ही बंद रखा था. उन्होंने आगे बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी. जब SP ने गुरुद्वारा के लोगों से बात की तो पता चला कि आरोपी ने जो जैकेट पहनी थी वो उनके सेवादार की थी इसलिए शायद वे जैकेट चोरी कर के ले जा रहा था.
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…