Punjab Roadways Employees Strike: पंजाब रोडवेज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली पंजाब रोडवेज के करीब 3 हजार कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर 3 दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. आज यानी 2 जुलाई 2019 से लेकर 4 जुलाई 2019 तक पंजाब में रोडवेज बसों के पहिए थमें रहेंगे. बसो की आवाजाही बंद होने से यात्री काफी परेशान है. राज्यभर में रोडवेज कर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि पंजाब रोडवेज के कर्मचारी अपनी नौकरी को रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उनकी सैलरी बढ़ाने जैसी दूसरी कई मांगे हैं. पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते राज्य के कई शहरों में बसों की आवाजाही बिल्कुल ठप सी हो गई है. बसे नहीं चलने से हर रोज सफर करने वाले लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है.
पंजाब के जिन शहरों में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के चलते यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनमें लुधियाना, जालंधर, पटियाला, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर और मोगा शामिल है. पंजाब रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक हड़ताल के चलते अंतर्राज्यीय बस सेवाए भी प्रभावित हुई हैं. रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं.
पंजाब रोडवेज कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रमुख शमशेर सिंह का कहना है कि सरकार कांट्रेक्ट कर्मचारियों को रेगुलर करने के अपने वादे से मुकर रही है. जो एक्ट साल 2016 में पिछली सरकार ने बनाया था, उसे तोड़ने मरोड़ने का काम कर रही है. पंजाब रोडवेज कर्मचारी वन रैंक वन सैलरी की मांग भी कर रहे हैं. जनरल सचिव भगत सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री या मुख्यमंत्री के घर के सामने रोष रैली निकाली जाएगी. अगर पुलिस, सरकार या रोडवेज अधिकारियों की ओर से हड़ताली कर्मचारियों को दबाने की कोशिश की गई तो हड़ताल अनिश्चित समय के लिए की जाएगी.
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…