नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी यह मूवी 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है, जिसमें कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंग. कंगना की यह मूवी 2024 की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में लोकसभा चुनाव के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई.
बता दें कि जब 6 सितंबर को ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का वक्त आया तो इस पर हंगामा मच गया। सिख समुदाय के लोगों ने मूवी पर आपत्ति जताई और एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं, कंगना की ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड ने पास भी नहीं किया है. ऐसे में मूवी की रिलीज काफी मुश्किल नजर आ रही है.
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खबर फैल गई थी कि इसे सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि ये अफवाह है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उनकी मूवी को अभी तक सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है.
कंगना ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के किन सीन्स पर विवाद हो रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसी अफवाह चल रही है कि इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है. ये सच नहीं है. दरअसल, हमारी मूवी को पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन कई धमकियां मिलने की वजह से इसका सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमारी मूवी के कई सीन्स पर विवाद चल रहा है. हमसे कहा जा रहा है कि मूवी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, जरनैल सिंह भिंडरावाले की हत्या और पंजाब दंगे नहीं दिखाए जाने चाहिए. फिर मुझे समझ नहीं आता कि क्या दिखाऊं? क्या मूवी में कोई ब्लैकआउट है?