Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर के बाहर दिल का दौरा पड़ने से प्रदर्शनकारी किसान की मौत

पंजाब: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर के बाहर दिल का दौरा पड़ने से प्रदर्शनकारी किसान की मौत

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक की दिल का दौरा पड़ने से 19 फरवरी को मौत हो गई. वहीं किसान की पहचान 43 वर्षीय नरिंदरपाल सिंह के रूप में की गई है जो पटियाला निवासी था. अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन […]

Advertisement
Farmer's protest
  • February 19, 2024 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक की दिल का दौरा पड़ने से 19 फरवरी को मौत हो गई. वहीं किसान की पहचान 43 वर्षीय नरिंदरपाल सिंह के रूप में की गई है जो पटियाला निवासी था. अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान इस तरह की तीसरी मौत है।

इसमें पहली मौत शंभू सीमा पर और दूसरी खनौरी सीमा पर हुई, नरिंदरपाल सिंह अपने साथियों के साथ 17 फरवरी को धरना स्थल पर पहुंचा था. उसकी तबीयत रविवार की रात खराब हुई तो उसने साथी किसानों से वापस गांव ले जाने को कहा था. इस बीच केंद्र के साथ चौथे दौर की बातचीत के दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आज कहा कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 5 फसलों की खरीद की गारंटी देने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करेंगे. साथ ही 21 फरवरी तक दिल्ली चलो मार्च को टाल दिया गया है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि दिल्ली जाने का हमारा निर्णय स्टैंडबाय पर है. उन्होंने कहा कि हम 21 फरवरी को सुबह 11 बजे शांतिपूर्वक आगे बढ़ेंगे और हम केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे।

चौथे दौर की वार्ता समाप्त होने के तुरंत बाद सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम साथी किसानों के साथ केंद्र द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे और इस संबंध में विशेषज्ञों की राय लेंगे. किसानों के सामने केंद्र ने एमएसपी पर पांच फसलें खरीदने की गारंटी देने का प्रस्ताव रखा. जिन फसलों को सुनिश्चित एमएसपी पर केंद्र ने खरीदने का प्रस्ताव दिया है उनमें मक्का और कपास के अलावा 3 प्रमुख दालें शामिल हैं।

‘..सुप्रीम कोर्ट कहता श्रीकृष्ण ने भ्रष्टाचार किया’, इशारों-इशारों में इलेक्टोरल बॉन्ड पर बैन को लेकर बोले पीएम मोदी

Advertisement