चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी शक्तियां दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समक्ष समर्पित कर रहे हैं. अकाली दल के प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के जिला पुलिस […]
चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी शक्तियां दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समक्ष समर्पित कर रहे हैं. अकाली दल के प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के जिला पुलिस प्रमुखों और उपायुक्तों के तबादले के आदेश जारी करना शुरू कर दिया है.
सुखबीर सिंह बादल ने सीएम भगवंत मान पर नशे की हालत में तख्त दमदमा साहिब जाने का भी आरोप लगाया, हालांकि बाद में आम आदमी पार्टी ने इस बयान को झूठा और निराधार करार दिया था। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सूबे के मुखिया होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी सारी ताकत अरविंद केजरीवाल को सौंप रखी हैं और उनकी गैरमौजूदगी में अरविंद केजरीवाल पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठक कर बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। अरविंद केजरीवाल राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और उपायुक्तों की तैनाती के आदेश भी दे रहे हैं.
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बैसाखी के अवसर पर तख्त दमदमा में एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। इसके साथ ही वे राज्य के हेलीकॉप्टर से हिमाचल प्रदेश की चुनावी सभाओं के लिए योजनाएं और उसका इस्तेमाल कर रहे है। शिअद प्रमुख ने दावा किया कि पंजाब पुलिस के 90 कमांडो को दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ तैनात किया गया है.’’
सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान पर आरोप लगाया कि वे नशे की हालत में तख्त दमदमा साहिब दर्शन करने पहुंचे थे और यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया है वह इससे पहले भी अपने आपको इसी तरह पेश कर चुके हैं और इस पवित्र स्थान को अपवित्र कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे कुछ समय के लिए प्रदेश में बयानबाजी नहीं करना चाहते थे और नयी सरकार के द्वारा जनता को किए गए वादे को पूरा देखना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री की हरकतें असहनीय हो गई है जिसके चलते उन्हें बोलना पड़ रहा है।
हालांकि सुखबीर सिंह बादल के इन आरोपों का खंडन आप के नेता और प्रवक्ता मलविंदर सिंह किंग ने किया। उन्होंने भगवंत मान के खिलाफ सुखबीर सिंह बादल के इन आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया। मलविंदर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिअद प्रमुख मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं