चंडीगढ़: सतलुज युमना लिंक नहर के मुद्दे पर पंजाब में सियासी माहौल गर्म है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के राज्य के सीएम भगवंत मान पर बड़ा हमला बोला है. बादल ने मान को नकली बताया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के असली मुख्यमंत्री हैं. अकाली दल प्रमुख ने कहा कि एक ओर आम आदमी पार्टी कह रही है कि राज्य सरकार सर्वेक्षण के लिए केंद्र की टीम को पंजाब में प्रवेश की अनुमति नहीं देगी. वहीं, दूसरी तरफ मान सरकार ने सलुज यमुना लिंक नहर का सर्वेक्षण करने के लिए एक पोर्ट लॉन्च कर दिया है.
बता दें कि सतलुज-यमुना लिंक नहर मामले में सुप्रीम कोर्ट की ताजा टिप्पणी के बाद से पंजाब में राजनीति गरमा चुकी है. शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल मान सरकार पर हमलावर हैं. वहीं आप सरकार इस मामले को पूर्व की सरकारों की गलती बता रही है. हालांकि आप सरकार यह कह चुकी है कि पंजाब एक बूंद पानी किसी प्रदेश को नहीं देगा.
इससे पहले 11 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) मामले में पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का निर्माण न कराए जाने पर नाराजगी जताई और पंजाब को कड़ी फटकार लगाई. अदालत ने पंजाब से कहा कि आप इसका समाधान निकालें नहीं तो कोर्ट को कुछ करना होगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अब जनवरी में सुनवाई करेगा.
सीएम मान और विपक्षी नेता के बीच लुधियाना में होगी महाडिबेट, सरकार ने बुक कराया हॉल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…