नई दिल्लीः पंजाब पुलिस ने गुरुवार यानी 26 अक्टूबर को सीरोमनी अकाली दल के नेता परमबंस सिंह बंटी रोमाना को उनके निवास स्थान चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। रोमाना पर आरोप है की उसने सीएम भगवंत मान के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए पंजाबी सिंगर कनवर सिंह गेरवाल का नकली वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था।
अकाली दल के पूर्व युवा नेता अध्यक्ष बंटी के खिलाफ मातुर थाना में आईटी एक 2000 की धारा 468 ( धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी ), धारा 469 ( कीसी के सम्मान को ठेस पहुंचाना), सेक्सन 500 ( मानहानी ),आईपीसी की धारा 43 ( बिना अनुमती किसी के कंप्यूटर को क्षतिग्रसत करना) आईपीसी की धारा 66 ( कंप्यूटर सबंधित अपराध ) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं बंटी की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक माथुर थाना पहुंच गए। इसके अलावा अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल भी बंटी के समर्थन में मोहाली एसएसपी संदीप गर्ग के ऑफिस पहुंच अपना विरोध जताया।
बंटी के खिलाफ शिकायत मोहाली के साइबर क्राइम इंस्पेक्टर संदिप सिंह ने की थी। दरअसल बुधवार रात को इंस्पेक्टर संदिप सिंह अपने लैपटॉप से सोशल मीडिया एकाउंट देख रहे थे। इसी दौरान उन्हें पंजाबी सिंगर का वीडियो हाथ लगा। जिसे अकाली नेता बंटी ने अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट किया था। जिसमें सीएम भगवंत मान को चेतावनी और नसीहत देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ऑफिसर संदिप सिंह ने बताया कि यह वीडियो 2014 का है। वहीं बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर कनवर सिंह ने ये बातें इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन में एक कन्सर्ट के दौरान कही थी।
वहीं पंजाबी सिंगर कनवर सिंह ने वायरल हो रहे वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि इस तरह की बातें मैने नहीं कही है। किसी ने मेरा वीडियो का इस्तेमाल कर उसमें अपनी आवाज दे दी है। जिससे की पंजाब के सीएम भगवंत मान के सम्मान को ठेस पहुंचे। मैं इस तरह की घटना की निंदा करता हूं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत काम के लिए न करे और अच्छी काम के लिए करे।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…