अमृतसर। आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी है। इस मौके पर कट्टरपंथी संगठनों ने अमृतसर में बंद का ऐलान किया है। जिसे लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। बताया जा रहा है कि फिलहाल अमृतसर शहर में 7 हजार जवानों के सुरक्षा में तैनात किया गया है। बता दें कि आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में सेना का ऑपरेशन खत्म हुआ था। इस ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम दिया गया था।
खबरों के मुताबिक ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। बताया जा रहा है कि कुछ लोग आज स्वर्ण मंदिर के बार एकत्र हुए और खालिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी की। इस दौरान मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात थे, लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में जरनैल भिंडरावाले को पोस्टर, बैनर और तस्वीरें लेकर स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार तक भी पहुंच गए और हाथों में तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
बता दें कि इस वक्त अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों का पहरा है। जवान शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च कर रहे है। किसी भी प्रकार के गड़बड़ से बचने के लिए पूरे शहर में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर पूरे अमृतसर शहर में तनाव का माहौल है। स्वर्ण मंदिर के अंदर जाने वाले लोगो को गेट के पास ही रोक दिया जा रहा है। इससे पहले रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऑपरेशन की बरसी को लेकर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ बंद कमरे में बैठक की थी।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…