नई दिल्लीः पंजाब के कपूरथला जिले में सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरूद्वारा श्री अकाल बुंगा में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे निहंगों और पुलिस के बीच फायरिंग शुरु हो गई। निहंगों ने पुलिस को गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होने से रोकने की खातिर पथराव किया था। जिसके बाद किरपानों और निहंगों ने धारदार हथियारों से हमला तेज कर दिया। वहीं गोली लगने से होमगार्ड जवान की मौत हो गई। वहीं डीएसपी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हैं। सभी को आनन-फानन में सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से तीन पुलिस कर्मियों को कपूरथला के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा हमले में दो पुलिस कर्मियों के हाथ भी कट गए हैं। वहीं तीन निहंग भी घायल हैं।
थाना सुल्तानपुर लोधी में हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने तीन लाइसेंसी हथियार भी जब्त किए हैं। हालात संभालने तुरंत मौके पर एडीजीपी कानून-व्यवस्था गुरिंदर सिंह, डीसी कैप्टन करनैल सिंह, डीआईजी राजपाल सिंह संधू, आईजी जालंधर रेंज से आला अधिकारी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और निहंग सिंहों के प्रमुख बाबा मान सिंह के साथ करीब तीन घंटे बैठक कर मामला शांत कराया।
कपूरथला के एसएसपी वत्सल गुप्ता के मुताबिक कई सालों से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने स्थित गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा यादगार बाबा नवाब कपूर सिंह जी छावनी निहंग सिंह तख्त बुड्ढा दल पर बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी संत बलबीर सिंह का कब्जा चला आ रहा। उन्होंने अपने दो सेवादार निरवैर सिंह और जगजीत सिंह को गुरुद्वारा साहिब में बैठाया है।
21 नवंबर यानी मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे बाबा बुड्ढा दल के अलग हुए गुट के प्रमुख संत बाबा मान सिंह ने अपने 15-20 अनुयायों के साथ गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब में जबरन दाखिल हुए और निरवैर सिंह को बंधक बना लिया और जगजीत सिंह पर हथियारों से हमला किया। इन दोनों के हथियार, मोबाइल और पैसे छीनकर गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा जमा लिया।
इसके बाद जगजीत सिंह के बयान पर बाबा मान सिंह और उनके 15-20 सहयोगियों पर थाना सुल्तानपुर लोधी में मामला दर्ज किया गया। वहीं 22 नवंबर यानी बुधवार को निहंग सिंह मान सिंह के 10 सेवादार निहंग सिंहों ने बाबा बलबीर सिंह के दूसरे डेरे गांव बूसोवाल रोड के समीप पीर गेब पर कब्जा करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और तुरंत 10 लोगों को अरेस्ट किया। वहीं गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब पर कब्जे के मामले में अन्य आरोपियों को अरेस्ट करने पुलिस पहुंची थी। उस वक्त उन पर हमला कर दिया गया।
यह भी पढ़े; Dhootha Trailer: नागा चैतन्य की “धूथा”‘ का ट्रेलर रिलीज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…