Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब न्यूज़: आर्मी कैंप का वीडियो बनाने वाले तीन युवक पकड़ में, पूछताछ के दौरान नहीं दे पाए जवाब

पंजाब न्यूज़: आर्मी कैंप का वीडियो बनाने वाले तीन युवक पकड़ में, पूछताछ के दौरान नहीं दे पाए जवाब

चंडीगढ़: पुलिस ने चोरी छिपे आर्मी कैंप का वीडियो बनाने के आरोप में तीन युवकों पर मामला दर्ज कर काबू कर लिया है. पंजाब के जगरांव में बाइक सवार तीन युवक चोरी छिपे आर्मी कैंप का वीडियो बना रहे थे. तो वहीं थाना सिधवां बेट पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आर्मी […]

Advertisement
  • May 21, 2022 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़: पुलिस ने चोरी छिपे आर्मी कैंप का वीडियो बनाने के आरोप में तीन युवकों पर मामला दर्ज कर काबू कर लिया है. पंजाब के जगरांव में बाइक सवार तीन युवक चोरी छिपे आर्मी कैंप का वीडियो बना रहे थे. तो वहीं थाना सिधवां बेट पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

आर्मी कैंप के प्रभारी ने दी जानकारी

ASI राजविंद्रपाल सिंह ने बताया आर्मी कैंप के प्रभारी अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने कैंप में मौजूद थे तो उन्होंने देखा कि तीन युवक चोरी छिपे अपने मोबाइल से आर्मी कैंप का वीडियो बना रहे हैं।

उनके मुताबिक वीडियो बना रहे आरोपियों में से दो युवक मोटरसाइकिल और एक युवक साइकिल पर था। उन्होंने अपने साथी आर्मी कर्मियों की मदद से जब युवकों को पकड़ कर आर्मी कैंप का वीडियो बनाने के बारे में पूछा तो वह तीनों युवक कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इसके बाद आर्मी कैंप के प्रभारी अधिकारी ने इस घटना की सारी जानकारी थाना सिधवां बेट पुलिस को दी।

पुलिस को दी गई जानकारी

ASI राजविंद्रपाल सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अपनी पहचान हरप्रीत सिंह, अर्शदीप सिंह और बिहार के रहने वाले रंजन कुमार के तौर पर बताई। पुलिस ने आर्मी कैंप प्रभारी अधिकारी की शिकायत के आधार पर चोरी छिपे आर्मी कैंप का वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता से तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस तीनों आरोपियों के बैकग्राउंड खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement