पंजाब: नवजोत सिद्धू का मान सरकार पर हमला, कहा- ऐसे कर्ज बढ़ता रहा तो सूबा हो जाएगा दिवालिया

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पंजाब की भगवंत मान सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अगर इसी तरह से राज्य पर कर्जा बढ़ता रहा तो ये जल्द ही दिवालिया हो जाएगा. सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा है […]

Advertisement
पंजाब: नवजोत सिद्धू का मान सरकार पर हमला, कहा- ऐसे कर्ज बढ़ता रहा तो सूबा हो जाएगा दिवालिया

Vaibhav Mishra

  • September 27, 2023 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पंजाब की भगवंत मान सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अगर इसी तरह से राज्य पर कर्जा बढ़ता रहा तो ये जल्द ही दिवालिया हो जाएगा. सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री की सहमति से राज्य में माफिया पल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है.

I.N.D.I.A पर साधा निशाना

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि I.N.D.I.A गठबंधन में देश में प्रधानमंत्री बदलने के लिए है न कि पंजाब का सीएम बनाने के लिए. सिद्धू ने पंजाब सरकार पर कर्जे और खजाने में आ रहे पैसों के कहीं और जाने को लेकर भी सवाल किया. इसके साथ ही उन्होंने सीएम भगवंत मान को आने वाले वक्त में राज्य की स्थिति को संभालने के लिए कहा है.

पंजाब कंगाल हो जाएगा….

सिद्धू ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने डेढ़ साल के अंदर 50 हजार करोड़ रुपये कर्ज लिए हैं. अगले साल जब राज्य का बजट पेश किया जाएगा तो यह राशि 70 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा. उधर, अकाली दल की हात करें तो उन्होंने 10 सालों के अंदर पंजाब पर डेढ़ लाख करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ाया. वहीं, कांग्रेस ने 5 साल के अंदर 1 लाख करोड़ रुपये कर्ज चढ़ा दिया. लेकिन जिस रफ्तार से मान सरकार कर्ज ले रही है. इससे तो पंजाब बहुत ही जल्द कंगाल हो जाएगा.

गलत के खिलाफ बोलता रहूंगा

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. उसका मकदस केंद्र की सत्ता को बदलना है ना कि पंजाब का सीएम बनाना है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वो मुद्दा अलग है. उसपर पार्टी हाई कमान जो भी फैसला लेगी मैं उसके साथ रहूंगा. लेकिन पंजाब के मसले पर मैं लगातार बोलता रहूंगा. गलत के खिलाफ मैं आवाज उठाता रहूंगा.

Advertisement