Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब नेशनल बैंक ने दी सफाई, कहा- विराट कोहली अभी भी हैं उनके ब्रांड एम्बेसडर

पंजाब नेशनल बैंक ने दी सफाई, कहा- विराट कोहली अभी भी हैं उनके ब्रांड एम्बेसडर

11 हजार करोड़ रूपए के घोटाले के बाद बैंक को लेकर चल रही कई चर्चाओं पर पंजाब नेशनल बैंक ने सफाई पेश की है. पीएनबी ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अभी भी पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इसके साथ ही पीएनबी ने कहा है कि उन्होंने अपने ग्राहकों पर कोई निकासी नहीं लगाई है.

Advertisement
Punjab National Bank
  • February 24, 2018 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक के साथ हुए 11 हजार करोड़ रूपए के घोटाले के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का उनके साथ अपना करार खत्म करने की खबरों पर पीएनबी ने सफाई पेश की है. दरअसल पीएनबी ने कहा है कि विराट कोहली अभी भी पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इसके साथ ही बैंक ही बैंक ने घोटाले की जांच के लिए आडिट कंपनी प्राइसवाटर हाउस कूपर्स की सेवाएं लेने की खबर का भी खंडन किया है. बैंक ने बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने ग्राहकों पर निकासी नहीं लगाई.

दरअसल बैंक के घोटाले वाले मामले के बाद मीडिया में कई तरह की बात कही जा रही थी. ऐसे में विराट कोहली के पीएनबी से करार खत्म करने की बात भी खबरों में थी. जिसके बाद बीते शुक्रवार पीएनबी ने खबरों का खंडन करते हुए बयान देते हुए कहा कि विराट कोहली पीएनबी के ब्रांड एम्बैसडर हैं. इसके साथ ही पीएनबी ने बयान देते हुए उस खबरा का भी खंडन किया जिसमें यह बताया जा रहा था कि बैंक ने घोटाले की जांच और नीरव मोदी और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रमाण जुटाने को पीडब्ल्यूसी की सेवाएं ली हैं. वहीं पीएनबी ने साफ करते हुए कहा है कि बैंक ने प्रति ग्राहक निकासी की सीमा पर कोई निकासी नहीं लगाई है.

वहीं बैंक ने उन खबरों पर भी सफाई दी है कि सरकार और रिजर्व बैंक ने धोखाधड़ी वाली राशि अन्य बैंकों को लौटाने को कहा है. इस मामले में पीएनबी ने कहा है कि यह रिपोर्ट पूरी तरह गलत है. बैंक ने कहा कि हमारे पास किसी भी तरह का कोई निर्देष नहीं आया है. इसके साथ ही बैंक ने साफ करते हुए कहा है कि बैंक ने हाल ही में अपने करीब 1415 कर्मचारियों को स्थानांतरित किया है जबकि खबरों में 18 हजार लोगों का ट्रांसफर किया है.

PNB Fraud Scam: प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के ज्वैलरी ब्रांड से बनाई दूरी, तोड़े सभी कॉन्ट्रेक्ट

बिहार की एक महिला ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी पर लगाया यौन उत्पीडन का आरोप: विदेश मंत्रालय

पीएनबी घोटाले पर पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा- जनता के पैसों की लूट बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी

 

Tags

Advertisement