तिरुवनंतपुरमः हीरा कारोबारी निरव मोदी 2017 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करीब 14 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाकर देश छोड़कर फरार हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PNB के प्रबंध निदेशक (एमडी) सुनील मेहता कहते हैं कि निरव मोदी घोटाला बीती बात हो चला है. बैंक इससे धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष में आने वाले आंकड़ों से साफ हो जाएगा कि बैंक अब मुनाफे की ओर आगे बढ़ रहा है. चालू वित्त वर्ष में बैंक मुनाफे में रहेगा और वृद्धि दर्ज करेगा.
एमडी सुनील मेहता बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद को जुटाई गई राशि देने के लिए केरल पहुंचे थे. सुनील मेहता ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन को 5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. सुनील मेहता ने बताया कि यह रकम पीएनबी के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों ने इकट्ठा किया था, जिससे केरल को फिर से खड़ा करने में मदद मिल सके. इसी दौरान पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने पीएनबी की आर्थिक हालत का जिक्र करते हुए चालू वित्त वर्ष में बैंक के मुनाफे में होने की उम्मीद जताई.
सुनील मेहता ने कहा कि बैंक द्वारा 2018-19 में कई अहम फैसले लिए गए हैं, आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं जिससे पूर्व में हुए घोटाले से उबरा जा सकता है. मेहता ने कहा, ‘पीएनबी ने दिखा दिया है कि वह बड़े से बड़े नुकसान से बाहर आ सकता है. उम्मीद है कि इसी वित्त वर्ष (2018-2019) में बैंक का मुनाफा दिखेगा. 30 अक्टूबर को बैंक की एक्स्ट्रा जनरल मीटिंग (EGM) होगी. अनुमति मिलने के बाद बैंक में फंड इंफ्यूजन किया जाएगा.
सुनील मेहता ने आगे कहा कि अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए बैंक केंद्र सरकार से 5,341 करोड़ रुपये का कैपिटल सपोर्ट चाहता है. इसका इस्तेमाल बैंक की ग्रोथ के लिए किया जाएगा. बताते चलें कि 2018-19 के पहली तिमाही में पीएनबी को 940 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
PNB घोटाले में बड़ी कार्रवाई, इलाहाबाद बैंक की MD ऊषा अनंत सुब्रमण्यम कार्यकाल के अंतिम दिन बर्खास्त
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…