Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: 19 महीने की मासूम को छड़ी से पीटती थी नौकरानी, आवाज दबाने के लिए बढ़ाती थी टीवी की आवाज

VIDEO: 19 महीने की मासूम को छड़ी से पीटती थी नौकरानी, आवाज दबाने के लिए बढ़ाती थी टीवी की आवाज

पंजाब के कपूरथला में नौकरानी की दिल दहला देने वाली करतूत कैमरे में कैद हुई है. जल्लाद बनी नौकरानी बच्ची को बुरी तरह से छड़ी से पीट रही है. बच्ची ने तोतली जुबान में अपने पेरेंट्स को पिटाई के बारे में बताया था. इस पर मां बाप सतर्क हो गए और उन्होंने चोरी से मोबाइल कैमरा ऑन कर घर में छिपा दिया.

Advertisement
house maid brutally beaten Girl
  • February 24, 2018 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कपूरथला. पंजाब के कपूरथला में एक नौकरानी द्वारा 19 महीने की मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. हालांकि यह पहली घटना नहीं है लेकिन इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोगों को फिर से सावधान होना जरूरी है. अगर आप नौकरीपेशा हैं और अपने बच्चे को नौकरानी के भरोसे छोड़ते हैं तो सावधान हो जाएं. छड़ी वाली जल्लाद नौकरानी बुरी तरह से बच्ची को पीटती वी़डियो में कैद हुई है.

छड़ी वाली जल्लाद नौकरानी ने महज 19 महीने की मासूम पर बेहिसाब जुल्म ढाया. हम जो तस्वीरें आपको दिखाने रहे हैं वो विचलित कर सकती हैं. लेकिन ये खबर दिखाना जरूरी है ताकि नौकरानियों के भरोसे बच्चों को छोड़ने वाले मां-बाप सतर्क हो जाएं और पता लगा लें कि कहीं उनके बच्चे के साथ भी ऐसा ही तो नहीं हो रहा? यह नौकरानी रुक-रुककर बच्ची को छड़ी से पीट रही है. इतना ही नहीं बच्ची की आवाज दबाने के लिए वह टीवी का वॉल्यूम बढ़ा देती है. बच्ची इतनी छोटी है कि वह अपने बचाव में रोने के सिवाय कुछ नहीं कर सकती लेकिन जल्लाद नौकरानी लगातार पीटती जा रही है.

नौकरानी बच्ची की पिटाई जाने कितने दिनों से कर रही थी. जॉब की वजह से बच्ची के मां बाप बाहर रहते थे. अकेली बच्ची नौकरानी के भरेसो थी. बच्ची के जब शरीर पर चोटों के निशान पड़ने लगे तो मां बाप को नौकरानी पर शक हुआ. उन्होंने बच्ची से पूछने की कोशिश की तो उसने तोतली जुबान में बताया कि उसे नौकरानी परवीना ने गर्म छड़ से दागा है. इस पर बच्ची के मां बाप ने चोरी से मोबाइल लगाकर कैमरा ऑन कर दिया. वीडियो बनाने के बाद बच्ची के पेरेंट ने नौकरानी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. फिलहाल नौकरानी फरार चल रही है.

जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के जज पर रेप का आरोप, पीड़िता ने कहा- 18 महीने तक पत्नी की तरह रखा फिर छोड़ दिया

Tags

Advertisement