Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब सरकार का SC में बड़ा कुबूलनामा, कहा- सुरक्षा घटाने से हुई हत्या

मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब सरकार का SC में बड़ा कुबूलनामा, कहा- सुरक्षा घटाने से हुई हत्या

चंडीगढ़/नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा कुबूलनामा किया है. राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय ये स्वीकर किया है कि सुरक्षा घटाने की वजह से सिंगर की हत्या हुई. भगवंत मान सरकार के इस कुबूलनामे से राज्य में सियासी हड़कंप मच गया है. मूसेवाला के पिता […]

Advertisement
(Sidhu Moosewala murder case)
  • May 4, 2024 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा कुबूलनामा किया है. राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय ये स्वीकर किया है कि सुरक्षा घटाने की वजह से सिंगर की हत्या हुई. भगवंत मान सरकार के इस कुबूलनामे से राज्य में सियासी हड़कंप मच गया है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह मान सरकार पर हमलावर हो गए हैं. इसके साथ ही विपक्ष के शिरोमणि अकाली दल ने भी गायक की हत्या को लेकर सरकार को घेरा है.

मूसेवाला के पिता ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार को अपने कबूलनामे के बाद उन लोगों के खिलाफ एफआईआर करनी चाहिए, जिनकी वजह से उनके बेटे की सुरक्षा को घटाया गया. इसके साथ ही उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि एक न एक दिन सच जुबान पर आ ही जाता है. इस हत्याकांड में आरोपियों की भूमिका से ज्यादा पंजाब की सरकार की भूमिका है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने डेढ़ साल पहले जेल से इंटरव्यू दिया, लेकिन भगवंत मान सरकार अभी तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई है.

अकाली दल ने भी सरकार को घेरा

वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने भी इस मामले को लेकर भगवंत मान सरकार को घेरा है. अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सरकार के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा वापस लेने के दो दिनों के अंदर ही सिंगर की हत्या कर दी जाती है. मूसेवाला के परिवार वाले भी इसी बात को कह रहे थे. अकाली नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने न सिर्फ सिंगर मूसेवाला की सुरक्षा को घटाया, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई को जेल से इंटरव्यू देने की इजाजत भी दी. इससे यह बात साफ होती है कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की कानून-व्यवस्था बेहद खराब हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बठिंडा से कांग्रेस बना सकती है उम्मीदवार

Advertisement