Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब: चिटफंड कंपनी ‘पर्ल’ पर सख्त मान सरकार, जब्त करेगी सभी प्रॉपर्टी, केजरीवाल ने की सराहना

पंजाब: चिटफंड कंपनी ‘पर्ल’ पर सख्त मान सरकार, जब्त करेगी सभी प्रॉपर्टी, केजरीवाल ने की सराहना

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने चिटफंड कंपनी ‘पर्ल’ पर बड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है. सीएम मान ने कहा है कि चिटफंड कंपनी की पंजाब में मौजूद सभी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी. जो भी लोग इस कंपनी के फ्रॉड का शिकार हुए हैं, उन्हें इस प्रॉपर्टी को बेचकर पैसा दिया जाएगा. CM […]

Advertisement
(पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान)
  • June 29, 2023 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने चिटफंड कंपनी ‘पर्ल’ पर बड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है. सीएम मान ने कहा है कि चिटफंड कंपनी की पंजाब में मौजूद सभी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी. जो भी लोग इस कंपनी के फ्रॉड का शिकार हुए हैं, उन्हें इस प्रॉपर्टी को बेचकर पैसा दिया जाएगा.

CM मान ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, ‘ चिट फंड कंपनी “परल” की पंजाब में मौजूद सभी Property’s को सरकार ने अपने क़ब्ज़े में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.. जल्दी ही क़ानूनी कार्रवाई पूरी करके नीलामी करके लोगों को उनके पैसे वापस करने का सिलसिला शुरू करने का फ़ैसला लिया गया है’.

केजरीवाल ने की तारीफ

पंजाब सरकार के इस फैसले की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सराहना की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, ‘ये वो काम है जो आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई या उनकी नीयत ही नहीं थी. पिछली सरकारें उस ग्रुप के साथ मिली हुईं थीं. अगर हम लाखों लोगों को उनके पैसे वापिस दिलाने में कामयाब हो जाते हैं तो ये बहुत बड़ा काम होगा. उन लाखों लोगों की दुआयें मिलेंगी’

पंजाब: मान सरकार का ऐतिहासिक फैसला, अध्यापकों को दिया वेतनवृद्धि का तोहफा

Advertisement