चंडीगढ़। पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित के खिलाफ पंजाब की आप सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सीएम भगवंत मान की सरकार बजट सत्र के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। पंजाब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट से मामले को लेकर जल्द सुनवाई किए जाने की मांग की जा रही है। क्या है […]
चंडीगढ़। पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित के खिलाफ पंजाब की आप सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सीएम भगवंत मान की सरकार बजट सत्र के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। पंजाब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट से मामले को लेकर जल्द सुनवाई किए जाने की मांग की जा रही है।
बता दें, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब कैबिनेट द्वारा तीन मार्च से पंजाब विधानसभा का बजट सत्र बुलाने के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया था। कैबिनेट की ओर से भेजे गए पत्र के जवाब में 23 फरवरी को राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम लिखे पत्र में कहा था कि मुख्यमंत्री द्वारा 13 फरवरी को लिखे गए पत्र और सोशल मीडिया में किए गए ट्वीट असंवैधानिक और अपमानजनक है। राज्यपाल का कहना था कि कानूनी राय लेने के बाद ही बजट सत्र बुलाने संबंधी अनुमति देने पर कोई फैसला लिया जा सकता है।
इससे पहले 13 फरवरी को राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिंगापुर में ट्रेनिंग के लिए भेजे गए प्रिंसिपलों के चयन प्रक्रिया और खर्च सहित अन्य चार मुद्दों पर जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में, मुख्यमंत्री ने 13 फरवरी को ही ट्वीट कर राज्यपाल की नियुक्ति पर सवाल उठाने के साथ कहा था कि राज्यपाल द्वारा उठाए गए सभी मामले राज्य का विषय हैं। उनकी सरकार 3 करोड़ पंजाब की जनता के प्रति जवाबदेह है ना कि किसी केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए राज्यपाल के प्रति