Punjab Election: पंजाब में 16 मार्च को शपथ ले सकते हैं भगवंत मान, आज सभी विधायकों के साथ बैठक

Punjab Election

पंजाब, Punjab Election पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानि 10 मार्च को घोषित हो चुके थे. इसमें पंजाब में आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी जीत मिली। यहां आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से कुल 92 सीटों पर अपना परचम लहराया और पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बनाई। AAP को बहुमत मिलने के बाद प्रदेश में पार्टी ने आगे की तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान आज सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे और आने वाली 12 मार्च को सरकार बनने का दावा पेश करेंगे।

आप को मिला प्रचंड बहुमत

आम आदमी पार्टी ने इस बार सभी अन्य दलों की उम्मीदों पर झाड़ू चला दिया है और प्रदेश में अपना परचम लहराया है. पार्टी ने कांग्रेस और अकाली दल-बसपा गठबंधन को पछाड़ते हुए 117 में से 92 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने के वादे को पूरा कर लिया है. बता दें AAP पहली बार दिल्ली के बाद किसी दूसरे राज्य में सरकार बनाने जी रही है. इसी सिलसिले में आज आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान शाम 4:00 बजे मोहाली क्लब में सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. वहीं कल भगवंत मान सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

पंजाब में कई दिग्गजों को मिली हार

22 में पंजाब में आप के झाड़ू ने कई पुराने दिग्गजों को उनकी सीट से हरा दिया। इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज शामिल हैं.

पंजाब में चुनावों का परिणाम
आम आदमी पार्टी- 92
कांग्रेस- 18
बीजेपी- 2
अकाली दल- 3
बसपा- 1
अन्य- 1

साल 2107 में ऐसा रहा था हाल

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 117 में से 20 सीटे मिली थी, जबकि कांग्रेस ने प्रदेश में 77 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया था.

यह भी पढ़ें:

Election Results 2022 Live Updates: यूपी समेत पांच राज्य में वोटों की गिनती शुरू , कुछ देर में आएगा पहला रुझान

Order of North Eastern Railway Lucknow Division बलिया में दोहरीकरण से लखनऊ-छपरा समेत 14 ट्रेनें निरस्त, पूवोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का आदेश

Tags

aam admi party victoryaap cm face bhagwant mannArvind KejriwalAssembly Election Result 2022claim to form punjab governmentcm bhagwant mann singhmeeting with mlapunjab election resultvidhan sabha chunav 2022
विज्ञापन