पंजाब. CM Charanjit Singh Channi पंजाब विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. कांग्रेस ने बीते दिन अपने पार्टी के सीएम चेहरे का ऐलान किया था. कांग्रेस ने इस बार चरणजीत सिंह चन्नी को चुनावी मैदान में बतौर अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया है. वहीँ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के गिरफ्तार भांजे भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) उर्फ हनी को लेकर ED ने एक बड़ा दावा किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) उर्फ हनी ने ‘कबूल’ किया है कि सीमावर्ती राज्य में बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्ति अथवा तबादले में मदद करने के एवज में उसे 10 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए थे.
आपको ज्ञात हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 18 जनवरी को कथित रूप से अवैध बालू खनन से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री चन्नी के भांजे के ठिकानो पर छापेमारी की थी. इस दौरान जाँच एजेंसियों को भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) के ठिकानो से 7.9 करोड़ रुपये, जबकि उससे जुड़े संदीप कुमार नाम के व्यक्ति के परिसर से लगभग दो करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इसके बाद ED ने 3 फ़रवरी को भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) को इस मामलें में गिरफ्तार किया था.
ईडी ने बताया कि जाँच के दौरान उन्होंने कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह (हनी), हनी के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए, जिसमें यह पाया गया कि राज्य में बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्ति अथवा तबादले में मदद करने के एवज में उसे 10 करोड़ रुपये मिले थे, जो भूपिंदर सिंह (हनी) के पास मिले है.
ईडी ने बताया कि हनी को 3 फ़रवरी को कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए एक समन जारी किया था, जिसपर हनी ने पूछताछ के दौरान इस बात को कबूला कि वह खनन संबंधी गतिविधियों में शामिल है.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…