चंडीगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (Homi Bhabha Cancer Hospital and Research Centre) को पंजाब के लिए सबसे बड़ा और अहम तोहफा बताया। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिन यानी बुधवार को कहा कि ये कैंसर से लड़ने के लिए राज्य में खास कर […]
चंडीगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (Homi Bhabha Cancer Hospital and Research Centre) को पंजाब के लिए सबसे बड़ा और अहम तोहफा बताया। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिन यानी बुधवार को कहा कि ये कैंसर से लड़ने के लिए राज्य में खास कर की मालवा इलाके में कारगर और मददगार साबित होगा।
बता दें कि सीएम मान ने इस प्रोजेक्ट के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद करते कहा कि, “पंजाब की जनता को तो कैंसर का नाम लेने से भी डर लगता है, क्योंकि इसका इलाज महंगा है लेकिन यह कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर क्षेत्र के लिए योग्य और इलाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पीएम मोदी की ओर से यह प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित करने के दौरान भगवंत मान ने कहा कि यह ऐतिहासिक पहल है, जो राज्य को कैंसर के विरुद्ध लड़ने और तेज करने में मददगार साबित होगी.
वहीं, सीएम मान ने आगे कहा कि भले ही राज्य ने देश को अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है. लेकिन कीटनाशकों और नदीननाशकों के अधिक प्रयोग से पंजाब के लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आने लगे है। मीएम मान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज करेगा, बल्कि अनुसंधान कामों के द्वारा इसकी रोकथाम में भी बनाने कारगर साबित होगा.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, ”होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र से पंजाब के साथ हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों को लाभ पहुंचेगा. मैं पंजाब की जनता का, विशेष तौर पर युवाओं का हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रिया और आभार प्रकट करता हूं.” पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम देश की बेहतर होती स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतिबिंब करता है.
Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान