दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री, तिहाड़ में दूसरी बार होगी मुलाकात

नई दिल्ली: पंजाब के सीएम भगवंत मान तिहाड़ में दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात 30 अप्रैल की दोपहर को होगी. इस तरह पंजाब के मुख्यमंत्री दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इससे पहले दोनों नेताओं ने 15 अप्रैल को मुलाकात की थी. तब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत […]

Advertisement
दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री, तिहाड़ में दूसरी बार होगी मुलाकात

Deonandan Mandal

  • April 28, 2024 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: पंजाब के सीएम भगवंत मान तिहाड़ में दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात 30 अप्रैल की दोपहर को होगी. इस तरह पंजाब के मुख्यमंत्री दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इससे पहले दोनों नेताओं ने 15 अप्रैल को मुलाकात की थी. तब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया था कि उनकी मुलाकात टेलीफोन से कराई गई.

आपको बता दें कि 15 अप्रैल को मुलाकात के बाद उन्होंने ठीक से न मिलने देने के आरोप लगाए थे. उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री से जंगले से मुलाकात कराया गया था. पंजाब के मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद बाहर आकर कहा कि उन्हें सिर्फ 30 मिनट के लिए मिलने दिया गया. शीशे के एक तरफ वह थे और दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम. उन्होंने बताया कि शीशा भी गंदा था. इस स्थिति में सीएम केजरीवाल की चेहरा भी सही से उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था. टेलीफोन के माध्यम से उन्होंने एक दूसरे से बात की।

मुलाकात न कराने पर आरोप

हाल ही में मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात किए जाने को लेकर कई विवाद पैदा हुए थे. 24 अप्रैल को आतिशी को भी मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलना था, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था. इस पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि इस तरह के व्यवहार तो अंग्रेज के जमाने में भी नहीं होता था. वहीं जेल प्रशासन ने कहा कि 29 अप्रैल को आतिशी को मिलना था, इसलिए सिर्फ सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के सीएम से मिलने दिया गया।

यह भी पढ़े-

PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement