पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान, परिजनों से की मुलाकात

पंजाब:

चंडीगढ़। गायक और पंजाब कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मूसेवाला के गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की। इसी बीच मूसेवाला के गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि लोगों के बीच मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती को लेकर भगवंत सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है। इसे लेकर वो विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। गांव वाले सीधे तौर पर हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार बता रहें है।

 विधायक का हुआ विरोध

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसेवाला के घर पहुंचे थे, जहां भारी विरोध के बाद उनको वापस लौटना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िलहाल सिंगर के घर के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

2 लोग गिरफ्तार

सिंगर की हत्या से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है। पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में छापेमारी की, जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक का नाम पवन बिश्नोई और दूसरे का नाम खान बताया जा रहा है। ऐसी ख़बरें है कि इन दोनों का संबंध मूसेवाला मर्डर केस में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी से है। पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस के साथ मिलकर गांव बुढाना में देर रात छापेमारी की और छापेमारी में इन दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावर ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे 1 दिन पहले ही पंजाब की आप सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हत्या मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक जांच कमेटी बनाने की घोषणा की है। वही डीजीपी वीके भावरा ने दावा किया था कि मूसेवाला की हत्या गिरोह के बीच आपसी दुश्मनी का नतीजा लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल था।

 


 

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

'CM Punjab''Police deployment in mansa''Punjab CM security''Sidhu Moosewala residence'" Punjab News"cm bhagwant mannPunjabsidhu moose walasidhu moose wala killedSidhu Moose wala murder
विज्ञापन