चंडीगढ़, Punjab CM पंजाब में सत्ता में आने के बाद आज पहली बार आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सीएम मान आज करीब 1 बजे पीएम मोदी से प्रदेश से जुड़े कुछ मुद्दे पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी से मुलाकात से पहले सीएम मान ने बुधवार को प्रोटोकॉल के तहत अपना कोरोना टेस्ट कराया है। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि ‘पंजाब के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद मैंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने और पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वक्त मांगा है.’
आपको ज्ञात हो भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पीएम मोदी समेत विपक्ष के कई नेताओ ने उन्हें इस भव्य जीत के बाद पद की शपथ लेने पर बधाई दी थी. पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने इतिहास रचते हुए 117 सीटों में 92 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाया था और सत्ता में 1 दशक तक रही पार्टी को बाहर निकाल फेंखा है.
सूबे का मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान ने एक से एक बड़े फैसले ले रहे है. बीते दिन सरकार ने अपनी पहली बैठक में पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दी थी. इस बात की जानकारी भगवंत मान ने एक वीडियो क्लिप के जरिये लोगों तक साझा की थी. उन्होंने बताया कि नौकरियों के सम्बन्ध में विज्ञापन और अधिसूचना की प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे बाकी वादे आने वाले दिनों में पूरा करेंगे।
इसके साथ ही भगवंत मान ने मंत्रिमण्डल की पहली बैठक के बाद ग्रुप सी और ग्रुप डी के करीब 35 हजार अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट नौकरी देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में Group-c और Group-d में काम कर रहे 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. इतना ही नहीं सीएम भगवंत मान ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि अगले विधानसभा सत्र से पहले तक इस बिल का ड्राफ्ट बनाया जाए और उन्हें इसे सौंपा जाए.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इस नंबर के जरिये लोग रिश्वत मांगने वाले और अन्य गलत कार्यों में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों से संबंधित वीडियो साझा कर सकते हैं. इसके बाद सीएम ने एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए कहा कि ”मैंने आपसे वादा किया था कि 23 मार्च को एक फोन नंबर जारी करूंगा, जो ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ कहलाएगा. ये नंबर है- 9501200200. उन्होंने जनता से कहा कि कोई भी अगर रिश्वत मांगता है, तो उसका वीडियो इस नंबर पर भेजें.
सूबे के सरदार भगवंत मान ने आपने पास गृह और न्याय विभागों को रखा है, जबकि वित्त विभाग हरपाल सिंह को सौंपा है. मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शनिवार को 10 मंत्रियों को शामिल किया गया. मान ने सतर्कता, कार्मिक, आवास एवं शहरी विकास, उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी, संसदीय कार्य, रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना एवं जनसंपर्क सहित 27 विभागों को अपने पास रखा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…